लाइफस्टाइल डेस्क। Best Honeymoon Places – शादी के बाद हनीमून कपल के लिए काफी खास होता है, उस वक़्त वे सिर्फ एक-दूसरे के साथ समय बिताते है और यादगार लम्हे बिताते है। ऐसे में अगर आप भी अप्रैल में हनीमून प्लान कर रहे हैं तो ये जगहे है बेस्ट। ये जगहे रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन के लिस्ट में शामिल है।
Read also: Telangana Best Places: तेलंगाना जाए तो इन जगहों की सैर करना न भूले!!
केरल
केरल हमेशा से ही खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल है, यहां पर्यटकों का आना लगा रहता है। यहां आप अपने पार्टनर संग चाय के बागान, पर्वत और कई खूबसूरत नजारे देख सकते है और हनीमून को यादगार बना सकते है।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है, ये जगह आपके हनीमून को यादगार बना सकती है। आप अगर यहां जाए तो टॉय ट्रेन का सफर ज़रूर करें, इस ट्रेन में बैठकर चाय के बागान, देवदार के जंगल और कई रंगीन नदियों के संगम देख आप खुश हो जाएंगे।
शिलांग
शिलांग में भी आप अपना हनीमून प्लान कर सकते है, यहां हरियाली देखने को मिल जाएगी। साथ ही अगर आप पार्टनर संग सुकून के पल बिताना चाहते है तो शिलांग की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।
ऊटी
ऊटी की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी, यहां आप हनीमून शांति और सुकून के साथ माना सकते है। यहां कई खूबसूरत जगहे है, जहां पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते है।
Read also: Delhi Butterfly Park: दिल्ली का बटरफ्लाई पार्क घूमने के लिए है बेस्ट!!
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप एक काफी सुंदर द्वीप है, यहां के खूबसूरत नजारे आपके हनीमून को यादगार बना देंगे। साथ ही अगर आप प्रकृति प्रेमी है तों लक्षद्वीप आपके लिए एक बहतरीन जगह साबित हो सकती है।