Site icon Buziness Bytes Hindi

President Xi Jinping: चीन में पहली बार लगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हटाने के बैनर,सरकार के खिलाफ असंतोष

President Xi Jinping

#image_title

बीजिंग। चीन में वर्तमान सरकार के खिलाफ असंतोष पनप रहा है। बीजिंग में असंख्य दुकानों के बाहर कई बैनर लोगों ने लगाए। जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पद से हटाने और कोरोना पाबंदियां खत्म करने जैसे नारे लिखे हुए थे। चीन में यह पहला मौका है जब जिनपिंग के खिलाफ इस तरह के बैनर लगाए गए हैं। चीन की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर बैनरों के कई फोटो और वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जबकि ट्विटर चीन में ब्लॉक किया हुआ है। जिनपिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी उस समय खुलकर सामने आई। जब चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का दस साल में दो बार होने वाला सम्मेलन शुरू होने की तैयारी चल रही है।

इन बैनरों पर राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने के साथ ही कोरोना पाबंदियां खत्म करने की मांग की थी। सोशल मीडिया में वायरल बैनर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में नजर आ रहे थे। कुछ समय में स्थानीय प्रशासन ने इन बैनरों को हटवा दिया। लेकिन तब तक बैनरों की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया में फैल चुकी थी।

जिनपिंग का यह विरोध इसलिए अहम माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 20 वें सम्मेलन में उनके तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के कार्यकाल पर मुहर लगाने जा रही है। बीजिंग में होने वाले सम्मेलन को लेकर चीन सरकारी एजेंसियां व अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। इसलिए जब ये बैनर दिखाई दिए तो उन्हें तत्काल हटा दिया गया।

वायरल वीडियो में एक बैनर पर लिखा था कि हम कोविड परीक्षण नहीं चाहते हैं। हमें खाना चाहिए। हम लॉकडाउन नहीं चाहते हम मुक्त होना चाहते हैं। चीन में शून्य कोविड नीति लागू होने के कारण विभिन्न इलाकों में बार-बार लॉक डाउन लगाया जाता है। इससे कारोबारियों और आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version