depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

December Bank Holidays: दिसंबर माह 18 दिन बंद रहेंगी बैंक, ऑनलाइन सेवाओं से होगा काम

नेशनलDecember Bank Holidays: दिसंबर माह 18 दिन बंद रहेंगी बैंक, ऑनलाइन सेवाओं...

Date:

December Bank Holidays: दिसंबर माह में अठारह दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। जिससे ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के जरिए अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटा सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक RBI के दिसंबर 2023 की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार दिसंबर माह में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन बैंक छुट्टियों में साप्ताहिक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलने वाली छुट्टियां भी जोड़ी गईं हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां किसी विेशेष राज्य या क्षेत्र के लिए हैं। हालांकि (December Bank Holidays) 18 दिनों के इन बैंक अवकाशों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवा ग्राहकों के लिए जारी रहेगी। ग्राहक इन सेवाओं के जरिए बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे।

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के मुताबिक बैंक छुट्टियों को चार अलग-अलग कै​टिगरी में बांटा जाता है। ये वर्ग हैं रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत मिलने वाली छुट्टियां, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत पड़ने वाली छुट्टियां, बैंकों के खाते क्लोज करने से संबंधित छुट्टियां और राज्यों की ओर से निर्धारित बैंक छुट्टियां शामिल होती हैं। December Bank Holidays दिसंबर महीने की छुट्टियों में कुछ राज्यों की स्थापना दिवस घोषित छुट्टियां, गोवा के स्वतंत्र होने के दिन की छुट्टी और क्रिसमस की छुट्टियां भी शामिल हैं।

दिसंबर महीने में किस दिन, किस कारण और कहां पर बैंक ब्रांच में छुट्टी रहेगी?

  1. 1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक अवकाश।
  2. 3 दिसंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
  3. 4 दिसंबर (सोमवार) : संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में बैंक बंद
  4. 9 दिसंबर (शनिवार): देशभर में दूसरे शनिवार छुट्टी
  5. 10 दिसंबर (रविवार): देशभर में साप्ताहिक छुट्टी
  6. 12 दिसंबर (मंगलवार): पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद।
  7. 13 दिसंबर (बुधवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद।
  8. 14 दिसंबर (गुरुवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद।
  9. 17 दिसंबर (रविवार): बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी।
  10. 18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थांम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद।
  11. 19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद।
  12. 23 दिसंबर (शनिवार): बैंकों में चौथे शनिवार छुट्टी।
  13. 24 दिसंबर (रविवार): बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी।
  14. 25 दिसंबर (सोमवार): (क्रिसमस)- सभी राज्यों में बैंक बंद।
    15.26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस सेलिब्रेशन– मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  15. 27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस- अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद।
  16. 30 दिसंबर (शनिवार): यू कियांग नांगबाह- मेघालय में बैंक बंद हैं।
  17. 31 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी पर बैंक बंद।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सपाट खुला शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच, भारतीय सूचकांक 28 नवंबर...

बांग्लादेश में ISKCON पर नहीं लगेगा प्रतिबन्ध

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल इस्लाम...

महाराष्ट्र में हार के लिए राहुल पर सहयोगी उठाने लगे उंगलियां

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा...