depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Meerut News: साथी छात्र का शव कंधें पर उठाते ही भर आईं आंखें, मौत के साथ छूटा साथ

मेरठ रीजनMeerut News: साथी छात्र का शव कंधें पर उठाते ही भर आईं...

Date:

CCSU News: मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के पंडित दीनदयाल हॉस्टल में आज मंगलवार को इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से सीसीएसयू में हड़कंप मचा है। छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने जब साथी छात्र का शव अपने कंधों पर उठाया तो उनकी आंखें भर आईं। साथी छात्रों का आरोप था कि विवि प्रशासन की लापरवाही से उनके साथी छात्र ने आत्महत्या की है। छात्रों ने हंगामा करते हुए कुलपति से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और उसकी बहनों की विवि में निशुल्क पढ़ाई की मांग की।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का इंतजार

बताया गया कि बीटेक का छात्र प्रशांत वाराणसी के बरकी गांव का रहने वाला था। उसकी चार विषयों में बैक आने के बाद से वह डिप्रेशन में था। काफी हंगामे के बीच पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाते हुए मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। देर रात तक भी मृतक छात्र के परिजन मेरठ नहीं पहुंचे थे। मृत छात्र के साथी पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को लेकर परिजनों का इंतजार कर रहे हैं।

सीसीएसयू प्रशासन पर छात्रों के उत्पीड़न का आरोप

छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन हर तरह से उनका उत्पीड़न कर रहा है। छात्रावास के छोटे से कमरे में तीन छात्रों को रखा हुआ है। इसके अलाावा मेस में खाना अच्छा नहीं मिलता है। आरोप है कि आज भी जब छात्र के आत्महत्या की जानकारी विवि प्रशासन को दी। उसके बाद भी चौधरी चरण सिंह विवि की वीसी संगीता शुक्ला मौके पर नहीं पहुंची। छात्रों ने जब हंगामा शुरू किया और SP City मेरठ मौके पर पहुंचे इसके बाद ही वीसी पहुंची। लेकिन वीसी ने जांच करने की बात कर पूरे मामले से पल्ला झाड लिया। उन्होंने छात्रों की कोई बात नहीं सुनी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, MPC मीटिंग पर नज़र

भारतीय रिजर्व बैंक की Monetary Policy Committee (MPC) की...

फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री

आखिरकार आधिकारिक रूप से इस बात का एलान हो...

चैंपियंस ट्रॉफी: तो बात वोटिंग तक आ पहुंची

तौकीर सिद्दीक़ीपाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य...

बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को टपकाने का था प्लान, शूटर का खुलासा

एक प्रमुख राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले...