Site icon Buziness Bytes Hindi

Rahul Gandhi का भीगता भाषण सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Rahul Gandhi

केरल के बाद कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ को जनता के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच राहुल गाँधी का बारिश में भीगते हुए भाषण देना और भीड़ का उसी हालत में वहां डटे रहना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मौके की तस्वीरें और वीडियोज़ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस बीच राहुल गाँधी मंदिर, मस्जिद और चर्च सभी जगह नज़र आ रहे हैं. कल उन्होंने मैसूर के 1000 साल पुराने सुत्तूर मठ जाकर महास्वामी जी का आशीर्वाद लिया तो उसके बाद मस्जिद-ए-आजम और प्रसिद्ध सेंट फिलोमेना चर्च भी पहुंचे जहाँ उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया.

राहुल गाँधी को कल सुतूर मठ में आशीर्वाद मिला और आज उन्हें चर्च और मस्जिद में प्यार। इससे पहले बारिश में भीगे भाषण में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता, यह बारिश भी नहीं। अपने एक ट्ववीट में राहुल ने कहा कि भारत कि आवाज़ को उठाने से यह बारिश भी हमें नहीं रोक सकती। इस दौरान वहां पर मौजूद भीड़ भी राहुल का हौसला बढाती हुई नज़र आयी. लोगों ने कार्यक्रम में मौजूद कुर्सियों को अपना छाता बना लिया, करों की छतों पर बैठकर भीगते हुए लोग राहुल का भाषण सुनते हुए नज़र आये.

सोमवार को मैसूर के हार्डिंग सर्कल से शुरू हुई यात्रा श्रीरंगपटना, मांड्या और पांडवपुरा शहरों से गुजरेगी. बता दें कि दशहरा के त्यौहार की वजह से भारत जोड़ो यात्रा को दो दिन के लिए स्थगित करने का एलान हुआ है. अपने भीगते भासह्ण में राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. इस यात्रा के दौरान आपको सिर्फ प्यार और भाईचारा ही नज़र आएगा जोकि असली भारत है. वहीँ कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ेंगी.

Exit mobile version