Site icon Buziness Bytes Hindi

अश्विन-जडेजा ने तो कर दिया काम, अब बल्लेबाज़ों की बारी

ashvin

रांची टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन और कुलदीप ने तो अपना काम कर दिया अब बारी बल्लेबाज़ों की है. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत तो अच्छी हुई है , 40 रन बन चुके हैं बिना कोई विकेट गँवाए, जीत के लिए और श्रंखला में अपराजेय रहने के लिए अभी 152 रनों रनों की ज़रुरत है। अब चौथे दिन अगर गड़बड़ होती है तो सारी ज़िम्मेदारी बल्लेबाज़ों की ही होगी क्योंकि श्रंखला में अभी तक भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लैंड के नवोदित और काम चलाऊ स्पिनरों के आगे अक्सर लड़खड़ाते दिखे हैं।

इंग्लैंड की टीम के पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने के सपने को ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाज़ी ने चकनाचूर कर दिया, फिर भी उन्हें 46 रनों की लीड मिल ही गयी. जुरेल 90 रनों तक पहुँच गए थे, लग रहा था पहला शतक आने वाला है लेकिन आक्रामक शॉट ने आउट होने पर मजबूर कर दिया। मजबूरी थी, साथ देने वाला कोई नहीं था इसलिए जुरेल धुंआधार बल्लेबाज़ी कर रहे थे. भारतीय पारी को तीन सौ के पार पहुँचाने में जुरेल की मुख्य भूमिका रही. भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पंजा लगाया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरुआत से ही झटके खाती नज़र आयी. एकमात्र बल्लेबाज़ Zak Crawley रहे जो कुलदीप और अश्विन का थोड़ा मुकाबला कर पाए। उनके अलावा सारे बल्लेबाज़ तू चल मैं आता हूँ की तर्ज़ पर आते गए और जाते गए. इंग्लैंड की पूरी टीम 145 पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड शुक्र मनाये कि उसके पास 46 रनो की लीड थी जिससे लक्ष्य दो सौ के करीब पहुँच गया। बहरहाल जो लीड थी उसे तो आज ही यशस्वी और रोहित ने करीब करीब उतार दिया, अब जीत के लिए इंग्लैंड द्वारा दूसरी पारी में बनाये गए स्कोर को पार करना है.

कुलदीप और अश्विन ने क्या गज़ब की गेंदबाज़ी की है। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के 9 विकेट उखाड़ दिए. एक विकेट जडेजा के हिस्से में आया. आकाशदीप को तो गेंदबाज़ी भी नहीं मिली। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट का एक और पंजा लगाया वहीँ कुलदीप ने 15 ओवर में मात्र 22 रन देकर चार विकेट हासिल किये। मैच के चौथे दिन क्या होगा कहा नहीं जा सकता। लक्ष्य भले ही छोटा है पर आसान बिलकुल नहीं, खासकर पिच के मिजाज़ को देखते हुए.

Exit mobile version