depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बस दो और अच्छे दिन

आर्टिकल/इंटरव्यूबस दो और अच्छे दिन

Date:

अमित बिश्‍नोई

टीम इंडिया की एक और बड़ी और एकतरफा जीत के साथ ODI विश्व कप 2023 का लीग चरण बंगलुरु में समाप्त हो गया जहाँ अंक तालिका की नंबर वन इंडिया और नंबर 10 नीदरलैंड के बीच मैच था जो उम्मीद के मुताबिक रोहित सेना ने 160 रनों से जीत लिया। सेमीफ़ाइनल लाइनअप तय हो चुकी है, 15 नवंबर को भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड से मुंबई के वानखेड़े पर और 16 नवंबर को ऑस्ट्रलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाना है. अंतिम चार की दो टीमें एक और खिताबी जीत हासिल करने की उम्मीद में हैं तो दो टीमें अपने पहली खिताबी जीत पर निगाहें जमाये हुए हैं. अब देखना होगा कि क्रिकेट की दुनिया को कोई नया चैंपियन मिलेगा या फिर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अपनी खिताबी संख्या में एक और नंबर का इज़ाफ़ा करेंगी।

लीग दौर की अगर बात करें तो भारत की बादशाहत रही, एक भी टीम उसके मुकाबले में कहीं भी ठहर न सकी फिर वो चाहे लक्ष्य खड़ा करना हो या फिर लक्ष्य की रक्षा करना हो यानि बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, दोनों ही क्षेत्रों में टॉप क्लास परफॉरमेंस, जैसा कि किसी चैंपियन द्वारा किया जाता है. लीग मैचों के प्रदर्शन की अगर हम बात करें तो इसमें कोई शक नज़र नहीं आता कि खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ही है क्योंकि बाकी तीनों टीमों और उसके बीच एक बड़ा अंतर नज़र आता है, बस ज़रुरत इस बात की है कि जो प्रदर्शन टीम इंडिया ने अबतक दिखाया है उसे नॉकआउट स्टेज में भी बरकरार रखे क्योंकि असली इम्तेहान यहीं पर है, यहाँ पर गिरकर संभलने का कोई मौका नहीं मिलता। टीम का हर खिलाड़ी इस विश्व कप में अपने चरम पर है और ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है जब पूरे के पूरे 11 खिलाड़ी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रहे हों, मानो बेहतर प्रदर्शन का टीम के अंदर एक कम्पटीशन चल रहा है. शुभमन को छोड़ टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाज़ सैकड़े जड़ चुके हैं हालाँकि शुभमण भी उपयोगी पारियां खेल रहे हैं और रोहित के साथ टीम को ज़बरदस्त शुरुआत दे रहे हैं.

वहीँ गेंदबाज़ी भी अपने चरम पर है और किसी भी टीम को 300 बनाने की इजाज़त नहीं दी है. विकेट लेने वालों की टॉप 10 की सूची में बुमराह, शामी, जडेजा, कुलदीप शामिल हैं, टॉप थ्री में भले ही कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं है मगर उसकी वजह ये है कि सभी भारतीय गेंदबाज़ विकटों को आपस में बाँट रहे हैं, जिसे भी मौका मिल रहा है वो सफाया कर रहा है. टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म पर सबसे अच्छी टिप्पणी रवि शास्त्री ने की है, शास्त्री का मानना है कि अगर ये टीम इसबार विश्व कप नहीं जीती तो अगले तीन विश्व कप में हमें मौका नहीं मिलेगा क्योंकि इतनी टॉप फॉर्म में दोबारा टीम कब नज़र आएगी कहना बहुत मुश्किल है. शास्त्री की इस बात से भारतीय क्रिकेटर ही नहीं विदेशी क्रिकेटर भी सहमत हैं. और उसकी वजह ये है कि किसी को टीम इंडिया में ढूंढने से भी कहीं भी कोई कमज़ोरी नज़र नहीं आ रही है जिसका कोई फायदा लिया जा सके.

भारत ने अबतक सारे के सारे 9 मैच अपने नाम किये हैं, सिर्फ दो मैचों को और जीतना है, दूसरे शब्दों उसे खिताबी जीत दर्ज करनी है और ऐसा करते ही वो 2003 और 2007 के दौर वाली ऑस्ट्रेलियन टीम की बराबरी कर लेगी जब उसने लगातार 11 मैच जीते थे. आज टीम इंडिया कुछ उसी ऑस्ट्रेलियन टीम की तरह नज़र आ रही है. लीग चरण में 594 रनों के साथ विराट कोहली पहले पायदान पर हैं वहीँ कप्तान रोहित शर्मा 503 रनों के साथ चौथे नंबर हैं। रोहित शर्मा का नया विस्फोटक रूप विरोधी गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा रहा है, अपने इस नए रूप से वो कोई भी समझौता करने के लिए तैयार नहीं है, इसके लिए उन्होंने अपने कई शतक भी कुर्बान कर दिए जो वो पूरे कर सकते थे. उनके विस्फोटक रूप के गवाह वो 24 छक्के हैं जो वो अबतक लगा चुके हैं और छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर बने हुए हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर को बल्लेबाज़ी का उतना मौका नहीं मिल रहा है लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला वो चूके नहीं, कल के मैच में उन्हें मौका मिला और दोनों ने शतक जड़ दिए.

कहने का मतलब सिर्फ ये है कि जब टीम के अंदर ही टॉप परफॉरमेंस करने की ऐसी होड़ लगी हो तो उसे चैंपियन बनने से कौन रोक सकता है. बस दो और अच्छे दिन और दो और अच्छी परफॉरमेंस चाहिए और 12 साल का इंतज़ार ख़त्म। देश की 14 करोड़ जनता को पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया देश को दिवाली का गिफ्ट ज़रूर देगी, पूरे देश की दुआएं उसके साथ हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related