depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बदला नहीं विश्व कप चाहिए

आर्टिकल/इंटरव्यूबदला नहीं विश्व कप चाहिए

Date:

अमित बिश्‍नोई

आखिरकार वो पल एकदम करीब आ गया है जिसका पिछले 12 सालों से इंतज़ार था, टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप उठाने को बेकरार है और एकदम दहलीज़ पर खड़ी है. क्रिकेट के खेल की मामूली जानकारी रखने वाला हो या फिर कोई क्रिकेट पण्डित, सब एक सुर में बोल रहे हैं, ये विश्व कप भारत का है। किसी को इसमें कोई भी शक नज़र नहीं आ रहा है बावजूद इसके कि उसकी टक्कर पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से है. और इस भरोसे, इस उम्मीद, इन दावों की वजह है रोहित सेना के जांबाज़ों का प्रदर्शन जो अपने प्रचण्ड रूप में नज़र आ रहा है, यही वजह है ऑस्ट्रेलिया से भी भारत के चैंपियन बनने की बातें सामने आ रही हैं।

बात सच भी है, इस विश्व कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर साफ़ नज़र आता है. टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो बिना किसी बाधा के, बल्कि ऐसा भी कह सकते हैं कि सभी टीमों को रौंदते हुए वो फाइनल में पहुंचा है वहीँ ऑस्ट्रेलिया का फ़ाइनल तक का सफर उठापटक वाला रहा, एक खराब शुरुआत, फिर कुछ अच्छे और जुझारू दिन जिससे वो अंतिम चार में पहुँचने में कामयाब हुआ और फिर सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ्रीका से मिली ज़बरदस्त टक्कर। ये तो किस्मत अच्छी थी कि सामना चोकरों से था वरना कोई दूसरी टीम उन्हें शायद फाइनल में पहुँचने न देती। दक्षिण अफ्रीका एकबार फिर अपने भाग्य को कोसती हुई अपने देश लौट गयी. ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो ऐसी टीमें टकरा रही हैं जिनके हौसलों की उड़ान के बीच काफी फासला है. एक टीम के हौसले आसमान की बुलंदियों पर हैं तो दूसरा उड़ने की कोशिश कर रहा है।

फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर बदले की बातें हो रही हैं. बदला ऑस्ट्रलिया से 2003 के विश्व कप के फाइनल में मिली हार का, बदला 23 हफ्ते पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में मिली शिकस्त का. बदला रिकी पोंटिंग की उस बदतमीज़ी का जो उन्होंने 2003 में ICC के चेयरमैन शरद पवार से सारी दुनिया के सामने की. बता दें कि 2003 के विश्व कप में भारत को फाइनल में शिकस्त देने के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC चेयरमैन शरद पवार को पुश करते हुए उन्हें ट्रॉफी जल्दी देने को कहा और लगभग उनके हाथों से ट्रॉफी को छीन ही लिया, शरद पवार को ऑस्ट्रेलियन खिलाडियों ने पुश करते हुए जल्दी से मंच से जाने को कहा. सारी दुनिया ऑस्ट्रेलियन्स की इस बदतमीज़ी को देख रही थी. जीत के नशे में वो कितने बददिमाग हो गए थे, शरद पवार न सिर्फ ICC के चेयरमैन थे बल्कि भारत के प्रतिष्ठित राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी थे. 2003 के उस नज़ारे को भारतीय आज भी भुला नहीं पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुँचते ही 20 साल पुराना वो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और लोगों की एक ही मांग है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर न सिर्फ 2003 की हार का बदला चुकाना है बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन्स की बदतमीज़ी का भी जवाब देना है. ये मौका अब मिला है क्योंकि 2003 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फ़ाइनल में कभी आमने सामने नहीं हुए हैं.

रोहित शर्मा के पास भी जून 2023 में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला चुकाने का मौका है, रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान थे. इसलिए अब वो अपनी उस हार का बदला चुका सकते हैं और इसके लिए इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता। बदले के बात पर लोगों का कहना है कि रस्मे दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है. सही कहते हैं लोग, दुनिया जबसे बनी है तब से दुश्मन से बदला लेने का रस्मो रिवाज़ चला आ रहा है और मौका तो इससे अच्छा कोई हो ही नहीं सकता। मगर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि दुश्मन को कमज़ोर समझना बहुत बड़ी भूल मानी जाती है, जोश में होश खोना कभी अक्लमंदी नहीं कही जा सकती। हमारा लक्ष्य अर्जुन की तरह होना चाहिए, निगाह सिर्फ मछली की आँख पर होना चाहिए, इसके अलावा हमें कुछ और नहीं दिखाई देना चाहिए, आसपास क्या हो रहा है, पहले क्या हुआ, आगे क्या होगा इससे कोई सरोकार नहीं होना चाहिए। अर्जुन की तरह आपने निशाना सही भेदा तो कामयाबी अपने आप आपके कदम चूमेगी, सारे बदले अपने आप पूरे हो जायेंगे। हमें बदला नहीं विश्व कप चाहिए और विश्व कप मिल गया तो समझो सबकुछ मिल गया. वैसे भी हम ऑस्ट्रेलियन्स जैसे बद्तमीज़ कभी नहीं हो सकते ये हमारी तहज़ीब में नहीं, दुश्मन से बदला लेने का हमारा अंदाज़ भी निराला होता है. हमने न्यूज़ीलैण्ड से भी उसी अंदाज़ में बदला लिया, लीग और नॉक आउट राउंड में रौंदा और अब वही ऑस्ट्रेलिया के साथ करने की ज़रुरत है, उसे भी एकबार नहीं दूसरी बार भी रौंदने की की ज़रुरत है वो भी फ़ाइनल में, ऑस्ट्रेलियन्स से दुर्व्यवहार का बदला इससे अच्छे अंदाज़ में और नहीं लिया जा सकता। हमने अबतक जोश के साथ होश संभाला हुआ है और पूरी उम्मीद है कि 19 नवंबर भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनने वाला है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूपी की Yogi सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, बिजली आपूर्ति और अयोध्या पर फोकस

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान आज यूपी...

Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue: 17 दिन बाद सुरंग में फंसे 41 श्रमिक आए बाहर

Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी...

Rajasthan election: चुनाव प्रचार थमा, BJP और कांग्रेस ने झोकी ताकत; 25 को मतदान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान...