depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आखिर क्यों कोई रेपिस्ट बन जाता है?

आर्टिकल/इंटरव्यूआखिर क्यों कोई रेपिस्ट बन जाता है?

Date:


आखिर क्यों कोई रेपिस्ट बन जाता है?

बलात्कार करने वाले पुरुष महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में देखते हैं
उन्हें लगता है कि महिलाओं का काम ही है आदमियों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना

अमित बिश्‍नोई

रेप समाज में नासूर की तरह है जिसकी जितनी भत् र्सना की जाए कम है. रेप पीडि़ता को मानसिक और शारीरिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है यह कुछ ऐसा होता है कि एेसे जख्म जो जीवन भर नहीं भरते. अापके जेहन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि कैसे कोई व्यक्ति रेपिस्ट बन जाता है.

उस समय उसके मन में क्या चल रहा होता है. ऐसा नहीं है कि किसी एक विशेष प्रकार के व्यक्ति के बारे में कहा जा सके कि यह बलात्कारी होगा. रेपिस्ट कोई भी हो सकता है. यह बात आपको डराने के लिए नहीं कही जा रही है, बल्कि इसका सिर्फ इतना मतलब है कि किसी व्यक्ति विशेष के साथ यह शब्द नहीं जोड़ा जा सकता.

बलात्कार करने वाले पुरुष महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में देखते हैं. उन्हें लगता है कि महिलाओं का काम ही है आदमियों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना. उनकी सच्चाई हकीकत से परे होती है. मिसाल के तौर पर, यह मानना कि लड़की की ना में भी हां है या फिर ये सोच लेना कि ना कह कर वो उन्हें दरअसल रिझाने की कोशिश कर रही है.

अमेरिका की एक और मनोवैज्ञानिक अन्टोनिया ऐबी ने बताया कि उन्होंने जिन बलात्कारियों पर शोध किया था, उनमें से एक का कहना था कि “वह औरत नखरे ज्यादा दिखा रही थी”, इसलिए उसका रेप कर दिया. एक अन्य का कहना था कि “शुरू में तो हर औरत ना ही कहती है.”

आखिर क्यों कोई रेपिस्ट बन जाता है?

कई प्रकार के होते हैं रेपिस्ट?
रेपिस्ट कई तरह के होते हैं. कोई मौके का फायदा उठाने की फिराक में रहता है, तो किसी का मकसद महिला को नीचा दिखाना, उसकी “इज्जत उतारना” होता है, कोई ऐसा भी होता है जिसके अंदर अपार गुस्सा भरा होता है और वह रेप के जरिए अपना गुस्सा निकालने की कोशिश कर रहा होता है. ऐसे व्यक्ति को लगता है कि क्योंकि अतीत में किस्मत ने उसके साथ बुरा किया है, इसलिए उसे दूसरों के साथ और खास कर महिलाओं के साथ कुछ गलत करने का अधिकार है.

सभी नार्सिसिस्ट थे
70 के दशक की एक रिसर्च रिपोर्ट को इसे समझने के लिए पढ़ना जरूरी है.अमेरिका के साइकॉलोजिस्ट डॉक्टर सैमुएल समिथिमैन ने 70 के दशक में एक शोध किया था. इसके लिए उन्होंने 50 ऐसे पुरुषों से बात की जिन्होंने माना था कि उन्होंने रेप किया है. ये सभी पुरुष अलग अलग तरह के पृष्ठभूमि से थे, इनका सोशल स्टेटस भी एक दूसरे से अलग था और सोच विचार में भी ये एक दूसरे से काफी अलग थे. लेकिन कुछ चीजें थी, जो इस रिसर्च में निकल कर आईं. मिसाल के तौर पर ये सभी व्यक्ति महिलाओं के प्रति द्वेषभाव रखते थे, इनमें सहानुभूति की कमी थी और ये सभी नार्सिसिस्ट थे यानी ये अहंकार से इतने भरे थे कि इन्हें अपने आगे कुछ नहीं दिखता था.

खुद को सामने वाले पर हावी करना है
अमेरिका की मनोवैज्ञानिक शेरी हैम्बी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि रेप का मुख्य कारण यौन संतुष्टि नहीं, बल्कि खुद को सामने वाले पर हावी करना होता है. उन्होंने बताया, “रेप के ज्यादातर आरोपी युवा पुरुष होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यार दोस्तों में ये अपनी छवि इसी तरह से बेहतर बनाते हैं. ये बता कर कि वे सेक्स के लिहाज से कितने सक्रिय हैं. अगर वे ज्यादा सेक्स नहीं कर रहे होंगे तो दोस्त उनका मजाक उड़ाएंगे. ऐसे में कई पुरुषों को घबराहट होने लगती है कि उनकी इज्जत घट जाएगी.” शेरी हैम्बी कहती हैं कि समाज के अलावा कई बार इस तरह का दबाव पुरुषों पर मीडिया के कारण भी बढ़ जाता है. उन्हें लगने लगता है कि अपनी मर्दानगी साबित करने का यही एक तरीका है कि औरतों का शोषण करें.

आखिर क्यों कोई रेपिस्ट बन जाता है?

जिस समाज में महिलाओं को नीचा माना जाता वहां ज्यादा घटनाएं होती
एक अन्य बलात्कारी ने उनसे कहा, “(बलात्कार के बाद) ऐसा लगा जैसे मैंने वो हासिल कर लिया जिसका मैं हकदार था, ऐसा लगा जैसे मैंने उसे मुझे रिझाने का इनाम दे दिया.” इस व्यक्ति ने दो बार बलात्कार किया था और दोनों ही अनुभवों में उसने खुद को “हिम्मत से भरा, उत्तेजित और रोमांचित” महसूस किया. शेरी हैम्बी के अनुसार जिन समाजों में महिलाओं को नीचा माना जाता है, वहां बलात्कार जैसी घटनाएं ज्यादा होती हैं. वे कहती हैं, “ऐसे समाज में पुरुषों को हमेशा से सिखाया जाता है कि वे अपनी भावनाओं से जुड़ ना सकें. ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आता कि वे अपनी भावनाओं से कैसे डील करें.

चुप्पी न साधे डटकर करें मुकाबला
ऐसा कम ही होता है कि कोई बलात्कारी इस बात को स्वीकार भी करे कि उसने बलात्कार किया है. जो अपनी गलती मान भी ले, वो अपनी सफाई में कुछ ना कुछ तैयार रखता है. सच्चाई यह है कि बलात्कार या किसी भी तरह का यौन शोषण अपराध है और कोई भी बहाना उसे जायज नहीं ठहरा सकता. महिलाएं अकसर अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर चुप रहती हैं. और इस चुप्पी के चलते समाज में रेपिस्ट खुले घूमते हैं और दूसरों को अपना निशाना बनाते रहते हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चेले केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर गुरु अन्ना की टिप्पणी, आप का ज़ोरदार पलटवार

आम आदमी पार्टी ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री...

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...