depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

विश्व कप से पहले क्रिकेट सम्राट बना भारत

आर्टिकल/इंटरव्यूविश्व कप से पहले क्रिकेट सम्राट बना भारत

Date:

अमित बिश्नोई

ICC की रैंकिंग्स में वैसे तो उलटफेर होते रहते हैं , टीमें टॉप पहुँचती हैं और उतरती भी हैं मगर जब कोई टीम ICC की सभी रैंकिंग में यानि टी-20, ODI और टेस्ट तीनों में नंबर वन बन जाय तो फिर उसे संयोग या उलटफेर नहीं कह सकते। जी हाँ टीम आज की तारीख में टीम इंडिया के सर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का ताज सज गया है, सिर्फ यही नहीं अगर आप ICC की प्लेयर्स रैंकिंग में जायेंगे तो वहां पर भी आपको भारतीय खिलाड़ी छाये हुए नज़र आएंगे। वहां पर भी भारतीय क्रिकेट कहीं नंबर एक तो कहीं नंबर दो पर स्थापित दिखाई देंगे। एक तरह से क्रिकेट के साम्राज्य का सम्राट आज अपना महान भारत है.

दुनियाए क्रिकेट में भारत की बादशाहत जल्द कायम होने वाली है इसका अंदाज़ा तो एशिया कप से ही हो चला था, इंतज़ार था तो बस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ODI शृंखला का और उम्मीद के मुताबिक पहले ही मैच में कामयाबी हासिल कर उसने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया, बता दिया कि यहाँ के हम सिकंदर। एशिया कप में भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान और फिर फ़ाइनल में श्रीलंका को जिस तरह से हराया है उससे यह साफ़ हो गया था कि कहाँ पड़े हो चक्कर में कोई नहीं टक्कर में क्योंकि एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लेकर बड़ी बड़ी बातें हो रही थी लेकिन टीम इंडिया ने ऐसी मार मारी कि उसका दर्द पाकिस्तान हमेशा महसूस करेगा, कुछ वैसा ही हाल श्रीलंका का भी किया। किसी भी टीम के लिए इस तरह की कामयाबियां उसका हौसला बढ़ाती हैं, उसके प्लेयर्स के हौसलों को उड़ान देती हैं।

आज हालत ये है कि टीम में एक स्थान के लिए कई कई दावेदार हैं, जिसे भी मौका मिलता है वो अवसर को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, शामी जैसे गेंदबाज़ को अंतिम 11 में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और जैसे ही मौका मिला, अपने ODI कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया. ऋतुराज विश्व कप स्क्वाड में नहीं है लेकिन मौका मिला तो उन्होंने भी चौका मार दिया। सबसे अच्छी बात ये रही कि टी 20 में तहलका मचाने के लिए मशहूर और ICC रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार के बल्ले से भी लम्बे समय के बाद ODI में अर्धशतक सामने आया.

हम अगर ICC रैंकिंग की बात करें तो टी 20 और टेस्ट में तो हम पहले से ही नंबर वन पर चल रहे थे और अब ODI के भी सरताज बन चुके हैं। व्यक्तिगत प्रदर्शन की अगर बात करें तो सूर्यकुमार टी 20 में नंबर एक बल्लेबाज़ हैं, शुभमान गिल ODI में नंबर दो पर हैं और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैचों में वो बाबर आज़म से नंबर एक का ताज छीन लेंगे . एशिया कप के फाइनल में अपना स्वर्णिम स्पेल डालने वाले मोहम्मद सिराज ने रैंकिंग में एक लम्बी छलांग मारी और एकदिवसीय क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज़ बन बैठे, वहीँ रविचंद्रन अश्विन लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बने हुए हैं. आलराउंडर्स की अगर बात करें तो रविंद्र जडेजा टेस्ट में नंबर एक पायदान पर और अश्विन नंबर दो पर बने हुए हैं वहीँ हार्दिक पंड्या टी 20 में नंबर दो के स्थान पर हैं. तो आप समझ सकते हैं ICC रैंकिंग तालिका में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है।

वैसे इसे आप टीम इंडिया के लिए तीसरी पर ODI वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए बड़ा अच्छा शगुन मान सकते हैं. विश्व कप को शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है ऐसे में स्थितियां, परिस्थितियां भारत के अनुकूल होती जा रही हैं, बुमराह और के एल राहुल जैसे खिलाड़ी समय पर फिट होकर टीम को अपना योगदान दे रहे हैं वहीँ दूसरी बड़ी टीमों से बड़े खिलाडियों के चोटिल होकर टीम से बाहर होने की बाते सामने आ रही हैं. किसी भी विश्व कप से पहले इससे बेहतर हालात टीम इंडिया के लिए शायद कभी नहीं हुए होंगे. उम्मीद है कि ICC रैंकिंग में जो बादशाहत टीम इंडिया ने कायम की है उस बादशाहत को वर्ल्ड कप जीतकर वो लम्बे समय तक बरकरार रखेगी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related