शाहीन और बाबर के दावों में कितना दम
अमित बिश्नोई
कल से नवरात शुरू होने वाले हैं मगर उससे एकदिन पहले पूरे देश में उत्सव का माहौल है और उस उत्सव का केंद्र है गुजरात के शहर अहमदाबाद का मोटेरा मैदान जिसे अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम दे दिया गया है, आज इस मैदान पर एक लाख 35 हज़ार जुनूनी क्रिकेट फैन्स का जमावड़ा लगेगा जिसकी शुरुआत कल रात से ही हो गयी थी, मौका है भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का, मौका है दुनिया के दो धुर चिरप्रतिद्वन्दियों में क्रिकेट के द्वन्द का. भले ही इस द्वन्द में पाकिस्तान बार बार भारत के हाथों पिटता आ रहा है और इसबार भी कुछ वैसा ही होने वाला है लेकिन पाकिस्तानी खिलाडियों का बड़बोलापन नहीं ख़त्म हो रहा है, दरअसल पाकिस्तान और बड़बोलापन ये दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं. इस महामुकाबले से पहले भी पाकिस्तान के दो मुख्य खिलाड़ियों ने अपने बड़बोलेपन का प्रदर्शन किया है , ये दो खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी और उनके कप्तान बाबर आज़म। सितम ये कि बड़बोलापन वो दोनों खिलाडी कर रहे हैं जो इस विश्व कप में बुरी तरह फ्लॉप हैं।
शाहीन आफरीदी जहाँ भारत के खिलाफ आज के मैच में पांच विकेट लेने का दावा कर रहें हैं वहीँ बाबर आज़म भी पिछली सात हारों पर कह रहे हैं कि पहले क्या हुआ हम नहीं जानते, कल क्या होगा किसने देखा है, हमने भारत को हराया है और हम फिर ऐसा करने की ताकत रखते हैं. चलिए बाबर के बयान को तो एक कप्तान का बयान मान सकते हैं लेकिन जब शाहीन आफरीदी पांच विकेट लेने की बात करते हैं तो सिर्फ हंसी आती है, लोगों को साफ़ नज़र आ रहा कि शाहीन आफरीदी का इन दिनों क्या हाल है, उनके 10 ओवर भी पूरे कराना बाबर आज़म के लिए भारी पड़ रहा है, वो तो कप्तान की मजबूरी है कि उनके पास फिलहाल कोई विकप्ल नहीं है वर्ना शायद उनके बारे में कोई और विचार भी किया जा सकता है।
शाहीन विकटों को तरस रहे हैं, जिस गेंदबाज़ी के लिए वो जाने जाते थे उसका दूर दूर तक पता नहीं है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वो मात्र दो विकेट ले सके, वो भी 103 रन खर्च करके, दोनों ही मैचों में उनसे बाबर ने 10 ओवर का कोटा भी पूरा हीं करवाया। एशिया कप के राउंड 4 में भारतीय बल्लेबाज़ों ने उनकी जो दुर्गति की थी वो शायद भूल गए. बात सिर्फ पांच विकेट लेने की नहीं, बात उनके एट्टीट्यूड की है, प्रैक्टिस के दौरान जब क्रिकेट फैंस ने उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट की तो शाहीन का जवाब था, सेल्फी ज़रूर देंगे मगर पांच विकेट लेने के बाद. शाहीन की इस टिप्पणी में उनका घमंड झलक रहा था और घमंड को चूर चूर करना भारतीय खिलाडियों को बहुत अच्छी तरह आता है, इसका सबूत भारतीय खिलाड़ी अनगिनत बार दे चुके हैं जिनके वीडियोज़ आज भी वायरल हैं।
कप्तान बाबर आज़म जो आमतौर पर शांत स्वभाव रखते हैं मैच से पहले उनके तेवर भी अलग नज़र आये. वो भी दावा करने लगे कि पाकिस्तान के ग्रेट्स जो नहीं कर पाए वो करके दिखाएंगे। बाबर भले ही ODI रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हों लेकिन भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन 10 नम्बरी भी नहीं है , मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही सवाल उन्हें चुभ गया और कल देख लेने की बात कह दी, बाबर ही नहीं टीम के उपकप्तान शादाब भी इसी तरह के बयान दे चुके हैं. वहीँ जब हम रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस को सुनते हैं तो वो विरोधी टीम को पूरा सम्मान देते हैं, वो इस बात को नहीं मानते कि विश्व कप के पिछले नतीजों को देखते हुए विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत को बढ़त है , रोहित का मानना है कि हम आज की पाकिस्तानी टीम के साथ खेल रहे हैं, हमें उसकी ताकत और कमज़ोरियों को सामने रखकर खेलना है। तो यही फर्क होता है भरे और खाली बर्तन में, भरा बर्तन भारी होता है और आवाज़ नहीं करता जबकि खाली बर्तन बहुत आवाज़ करता है। खैर अब इस महामुकाबले में बस दो तीन घंटे ही बचे हैं, मैदान भरने लगा है, नीली जर्सियों का सैलाब नज़र आ रहा है, रात तक पता चल ही जायेगा कि शाहीन और बाबर के दावों में कितना दम है।