Delhi-NCR: लगता है दिल्ली एनसीआर का इलाका थप्पड़बाज़ी का केंद्र बनता जा रहा है, एक घटना की चर्चा धीमी नहीं पड़ती है कि दूसरी घटना घटित हो जाती है, दिलचस्प बात यह है थप्पड़बाज़ी का यह नया प्रचलन महिलाओं में बढ़ रहा है. ताज़ा मामला नॉएडा के सेक्टर 74 के 74 सुपरटेक कैपटाउन सोसाइटी का है जहां एक महिला ने गॉर्ड को सिर्फ इसलिए थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए क्योंकि उसने उस महिला से कुत्ते को हटाने की बात कहने की गुस्ताखी कर दी थी. इस थप्पड़बाज़ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला CCTV में कैद हुआ था और वही वीडियो इस समय सभी देख रहे हैं. वीडियो में सोसाइटी की एक महिला अपने कुत्ते को घूमती हुई नज़र आ रही है, तभी गार्ड वहां आता है और उस महिला से कुत्ते को बाहर ले जाने के लिए कहता है. गार्ड की बात सुनकर महिला इस कदर भड़क जाती है कि वो बेक़सूर गार्ड पर थप्पड़ों की बारिश कर देती है. थप्पड़ खाने वाले गार्ड का नाम ऋषभ कुमार सिंह बताया जा रहा है.उस गॉर्ड के मुताबिक वह सोसायटी के रिसेप्शन पर ड्यूटी कर रहा था कि सोसायटी के अंदर आकर एक महिला कुत्ता घुमाने लगी, उसके मना करने पर वह महिला उसके साथपहले गाली गलौज करने लगी और बाद में उसपर हाथ उठा दिया. गार्ड का आरोप है कि महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट पर भी अटैक किया.
अब गार्ड की शिकायत पर नोएडा थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी महिला द्वारा गार्ड को थप्पड़ मारने की घटना सामने आ चुकी है जिसपर काफी हंगामा भी मच चूका है. महिलाओं की थप्पड़बाज़ी के शिकार सोसाइटी के गॉर्ड अब बड़ी मुसीबत में लग रहे हैं. अगर वह अपनी ड्यूटी निभाते हैं तो महिलाओं से पिटने का डर, ड्यूटी नहीं निभाते हैं तो नौकरी जाने का खतरा।