Site icon Buziness Bytes Hindi

अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ, एंजियोप्लास्टी होने की खबर

amitabh

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में भर्ती हो गए है। उनका इलाज कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कहा जा रहा है कि उनके सीने में दर्द उठा था. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. अगर ये खबर सही है तो ये बात कन्फर्म है कि उन्हें शायद दिल का दौरा पड़ा है.

एंजियोप्लास्टी का मतलब ही यही होता है कि समस्या गंभीर है और इसीलिए फ़ौरन एंजियोप्लास्टी करवाने का फैसला लिया गया. हालाँकि बच्चन परिवार या उनके किसी भी सोर्स से एंजियोप्लास्टी होने की पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन अमिताभ बच्चन का अस्पताल में एडमिट होना भी एक बड़ी खबर है. फिलहाल कोकिलाबेन अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया में फैलते ही बच्चन फैंस में खलबली मच गयी और वो ये जाने को बेचैन हो गए कि उनका शहंशाह अभी कैसा है.

अमिताभ बच्चन अभी कुछ समय पहले ही घायल हुए थे, तब उनके हाथ में तकलीफ हुई थी, उस समय भी बच्चन फैंस का ऐसा ही रिएक्शन रहा था. अमिताभ बच्चन की सलामती और उनके जल्द स्वस्थ होने की फैंस दुआएं मांग रहे हैं. ट्विटर (एक्स) पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिग बी का आज ही एक ट्वीट आया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि always in gratitude… . उनकी इस पोस्ट से फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका चाहते एक्टर अब पहले से बेहतर हालत में है.

Exit mobile version