नीट परीक्षा विवाद के बीच एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई है। रविवार को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। नई तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को उनके पद से हटा दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ पर रखा गया है।
अब इस मामले में बिहार कनेक्शन के बाद महाराष्ट्र कनेक्शन भी सामने आया है। नीट पेपर लीक मामले में नांदेड़ एटीएस ने महाराष्ट्र के लातूर से दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दो शिक्षकों में से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में कार्यरत बताया जा रहा है। दोनों जिला परिषद स्कूलों में शिक्षक हैं। नांदेड़ एटीएस ने दोनों शिक्षकों से काफी देर तक पूछताछ की, जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर दोनों शिक्षकों से दोबारा पूछताछ की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने लातूर में प्राइवेट कोचिंग चलाने वाले दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है। इन दोनों शिक्षकों के नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं। संजय जाधव चाकूर तालुका के बोथी का रहने वाला है और सोलापुर जिले के टाकली में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है। वहीं, जलील पठान लातूर के पास कटपुर में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है। ये दोनों लातूर में प्राइवेट कोचिंग क्लास चलाते हैं।
नीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। नीट पेपर लीक के तार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से जुड़े हैं। इन जगहों से अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। छात्र और उनके अभिभावक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है।