Us Government Shutdown October 2023: अमेरिका में एक अक्टूबर से शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के आर्थिक हालात काफी खराब चल रहे हैं। डेमोक्रेट्स के बहुमत वाला सीनेट इस बारे में एक अलग विधेयक लाने की तैयारी में है। निचले सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने कहा कि हाउस विधेयक को मंजूरी नहीं देगा।
प्रस्ताव को 198 के मुकाबले 232 मतों से खारिज किया
अमेरिका में शटडाउन का संकट तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी संसद के निचले सदन में कल शुक्रवार को संघीय सरकार के लिए एक महीने के खर्च की राशि (स्टॉपगैप) जारी करने के लिए लाया विधेयक खारिज कर दिया गया। विधेयक के जरिए यह सुनिश्चित करना था कि रविवार से आंशिक शटडाउन से बचा जा सकता है। रिपब्लिकन के बहुमत वाले अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन को खर्च चलाने के लिए आंशिक रूप से कुछ राशि जारी करने के प्रस्ताव को 198 के मुकाबले 232 मतों से खारिज किया। खास बात है कि विधेयक रिपब्लिकन सांसदों द्वारा लाया गया था।
प्रस्ताव में बाइडन प्रशासन खर्च में 30 प्रतिशत कटौती करने और सिर्फ 30 दिन तक खर्च चलाने के लिए रकम जारी करने का प्रस्ताव रखा था। जिससे कि विधि निर्माताओं को किसी सहमति पर पहुंचने के लिए समय मिल सके। प्रस्ताव पर सभी डेमोक्रेट सांसद और 21 रिपब्लिकन सहमत थे। अभी स्पष्ट नहीं है कि संघीय सरकार का कामकाज ठप हो जाने के मद्देनजर निचले सदन के सदस्य क्या कदम उठाने वाले हैं।
डेमोक्रेट्स के बहुमत वाला सीनेट अलग विधेयक लाने की तैयारी में
डेमोक्रेट्स के बहुमत वाला सीनेट इस बारे में अलग विधेयक लाने की तैयारी में है। हालांकि निचले सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने कहा है कि हाउस इस विधेयक को मंजूरी नहीं देगा। मैक्कार्थी ने रिपब्लिकन समर्थित विधेयक के खारिज होने के बाद मीडिया से कहा कि यह अभी अंत नहीं है। उनके पास और उपाय हैं। हालांकि, उन्होंने नए उपायों की जानकारी नहीं दी है। मैक्कार्थी रिपब्लिकन पार्टी से हैं।
अगर अमेरिकी विधि निर्माता इस बारे में जल्द सहमति पर नहीं पहुंचे और खर्च के लिए राशि नहीं मिली तो इससे नेशनल पार्क सर्विस बंद होगी। सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को अधिकांश नियामकीय गतिविधियां बंद करनी पड़ेगी। 40 लाख संघीय कर्मचारियों के वेतन भुगतान का संकट खड़ा होगा।
सभी गैर-जरूरी सेवाएं होगी बंद
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में एक अक्तूबर से शटडाउन लागू होने से गैर-जरूरी सेवाएं बंद होगी। अमेरिकी संसद में सरकार को खर्चों के लिए फंड जारी करने से संबंधित विधेयक पास न होने तक या सरकार को अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी न मिलने तक शटडाउन जारी रहेगा। अगर ऐसा हुआ तो इसका असर अमेरिका अर्थव्यवस्था के साथ-साथ दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा।