विधानसभा के बजट सत्र में नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर फिर जमकर निशाना साधा. अखिलेश सदन में आज एक घंटा तक बोले और सरकार की नाकामियों को जहाँ घेरा वहीँ अपनी सरकार के कामकाज का भी बखान किया। इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस की बात उठाते हुए कहा कि शूद्रों ने ही आपको सत्ता तक पहुँचाया है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसलिए जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही है और यह सिर्फ सपा की मांग नहीं हैं, सदन में बैठे आपकी तरफ के भी बहुत से विधायक भी यही चाहते हैं लेकिन आपके सामने मुंह नहीं खोल सकते।
क्या शूद्र होना गलत है
नेता विपक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी रामचरितमानस के बारे में नहीं पूछा, उनका सवाल तो यह था कि शुद्र क्या हैं . अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब किसी ने घर छोड़ा तो उसे गंगाजल से धोया गया, क्या किसी के घर छोड़ने या खाली करने से उसे गंगाजल से धोया जाता है. सपा प्रमुख ने कहा, ये सब क्या साबित करता है, क्या मुख्यमंत्री जी सदन ये बताएंगे कि शुद्र होना गलत है, उन्होंने कहा कि हम रामचरितमानस के खिलाफ नहीं है. आप भगवान् को भी पेटेंट करना चाहते हो, भगवान् के नाम चंदा केवल आप लेते हो तो क्या भगवान् सिर्फ आपके ही हैं? अखिलेश ने कहा कि सपा इसीलिए जातिगत जनगणना कराना चाहती है. बता दें कि सत्ता जाने के बाद अखिलेश ने जब मुख्यमंत्री निवास छोड़ा था तो उसे गंगा जल से धोया गया था.
छुट्टा जानवरों पर घेरा
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा वाले कहते हैं कि एक्सप्रेस वे में घोटाला हुआ, अगर ऐसा था उस एक्सप्रेस पर हरकुलिस आपने क्यों उतारा? आवारा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के कई मंत्री सरकारी खर्च पर विदेश दौरे पर गए, मेरा उनसे सवाल है कि उन्हें वहां की सड़कों पर आवारा पशु घुमते हुए नज़र आये , आज प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा छुट्टा जानवर घूम है किसानों की खेती बर्बाद कर रहे हैं, सड़क हादसों की वजह बन रहे हैं.