योगी सरकार ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। प्रदेश सरकार के इस दावे के बीच कि ये राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया आयी है। सपा प्रमुख ने इस बजट से पूर्व कहा कि ये सरकार हमेशा बड़े बजट का दावा करती है लेकिन बड़ी बात ये है कि बजट नाम का नहीं काम का होना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी का बेरोजगार जवान के रोजगार और उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का बजट आएगा।
बता दें कि यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश बजट डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, दावा है कि इसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला। बजट भाषण में वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करने का दावा किया गया। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 63,000 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। दिसंबर 2023 तक 2 करोड़ 62 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी गई। योगी सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 29 जनवरी 2024 तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को 2.33 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया।