Site icon Buziness Bytes Hindi

मुख़्तार के परिवार से मिले अखिलेश, कहा सच्चाई जल्द सामने आएगी

mukhtar ansari

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में संदिग्ध परिस्थियों में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मुख़्तार की मौत के 10 दिन बाद आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज उनके आवास पर जाकर परिवार से मुलाकात की. बाद में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख़्तार अंसारी की मौत एक चौंकाने वाली घटना थी, अखिलेश ने कहा कि ऊनी आशा है कि सच्चाई जल्द सामने आएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना भरोसा खो रही हैं , लोगों को नये पाने के लिए आत्मदाह की राह पकड़नी पड़ रही है.

अखिलेश ने कहा कि इतने वर्षों जेल में रहने वाले व्यक्ति को जनता लगातार चुनाव में जिता रही है , इसका मतलब है कि जनता के बीच वो व्यक्ति कितना लोकप्रिय है, ज़रूर उसने जनता के दु:ख दर्द को बांटा होगा. सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने ज़हर दिए जाने की बात कोर्ट को बताई थी मगर उस बात पर ध्यान नहीं दिया गया और आखिरकार वही बात सामने आई। अखिलेश ने कहा कि मुख़्तार अंसारी के पूर्वजों का योगदान क्या देश की आजादी में नहीं रहा? क्या हम और आप ये स्वीकार कर लेंगे कि ये स्वाभाविक मौत थी?”

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और एक महीने में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया गया है. जांच के लिए गरिमा सिंह अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट (एमपी एमएलए कोर्ट बांदा) गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version