depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Akhilesh का आरोप, पूंजीपरस्त हैं भाजपा की नीतियां

उत्तर प्रदेशAkhilesh का आरोप, पूंजीपरस्त हैं भाजपा की नीतियां

Date:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज नॉएडा के दौरे पर थे, दौरे पर उन्होंने एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा जबसे सत्ता में आई है लोगों का जीना दूभर हो गया है। पेट्रोल-डीजल, ईंधन गैस सभी महंगा होने से देश में महंगाई चरम पर हो गई है। गेंहू का आटा, काली दाल, और चीनी कितनी महंगी हो गयी है। मूंग दाल, उरद, मसूर दाल और अरहर की दाल सौ रुपये से ऊपर मिल रही है। महंगाई से घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट है। अखिलेश ने कहा कि दरअसल भाजपा सरकार की नीतियां पूँजीपरस्त हैं, उसे गरीबों से कोई लेना देना नहीं.

अडानी पर कैसा तंज़

अखिलेश यादव ने कहा कि चाय की पत्ती महंगी है, खाने पीने की चीजें लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं, देश में पाम ऑयल का प्रचार है, इससे कई लोग बीमार हो गए हैं। अडानी का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा पाम ऑयल उनका है जो पहले दुनिया में दो नम्बर पर थे अब नहीं पता किस नम्बर पर चले गए। प्रदेश में तमाम प्रचार के बावजूद कोई निवेश नहीं आया।

रोडवेज किराये में वृद्धि पर किया वार

रोडवेज बसों के किराये में वृद्धि पर योगी सरकार को घेरत हुए अखिलेश ने कहा कि अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी ने रोडवेज बसों का किराया तो बढ़ा दिया लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया। कंडम और खटारा बसों में यात्री मंहगे सफर के लिए मजबूर है। प्रदेश में बिजली मंहगी हो गई है। योगी सरकार ने एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया पर कई-कई घंटे बिजली गुल रहने पर भी उपभोक्ताओं को बढ़े बिलों से कोई राहत नहीं।

पूँजीपरस्त हैं भाजपा की नीतियां

सपा प्रमुख ने सच तो यह है कि भाजपा को आम आदमी की परेशानियों से कुछ लेना देना नहीं है। भाजपा की नीतियां पूंजीपरस्त हैं, गरीबों, श्रमिकों, किसानों की भाजपा सरकार में कोई पूछ नहीं है। भाजपा केवल प्रचार और बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए विकास की रंगीन झालरें लहरा रही है। जमीनी स्तर पर भाजपा ने कोई विकास नहीं किया है। महंगाई की मार से परेशान जनता अब 2024 में भाजपा को करारा जवाब देगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इंडिया ब्लॉक् में क्यों बजने लगा नेतृत्व परिवर्तन का राग?

अमित बिश्नोईहरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव में मिली...

तो शिंदे को डिप्टी बनने के लिए फडणवीस ने ऐसे किया राज़ी

महाराष्ट्र में महायुति को मिले प्रचंड बहुमत मिलने के...

दिन भर की उठापटक के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में तेज़ी का सिलसिला जारी

दिन भर की उठापटक के बाद भारतीय शेयर बाजारों...

महाराष्ट्र में अदला बदली का दौर

अमित बिश्नोईकई बरस पहले एक हिंदी फिल्म आयी थी...