अभिनेता अजय देवगन न्यू नॉर्मल में काम पर वापस लौट आए हैं। वह बैक टू बैक आने वाली फिल्मों की शूटिंग में लगातार बिजी हैं। इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म मेडे को लेकर बिजी है। खास बात ये है कि MayDay में न केवल वह अभिनय कर रहे हैं बल्कि डायरेक्शन का काम भी उन्होंने खुद संभाला है। अजय देवगन की टीम ने आज ही बताया कि उनकी फिल्म का पहला लंबा शेड्यूल खत्म हो गया है। जल्द ही वह अब अगला शूट शुरू करेंगे।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि, फिल्म के सेट पर जो संतुष्टि महसूस होती है वह शायद ही कहीं ओर होती हो। आज फिल्म का लंबा पहला शेड्यूल खत्म हो गया है। जल्द ही अगला शुरू भी किया जाएगा। इस फोटो में अजय देवगन कैमरे और काम करते दिख रहे हैं।
बता दें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा मेडे में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं यूट्यूब सेंसेशन कैरी मिनांटी भी इस फिल्म से ड्बूय करने जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह को-पायलट की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन का क्या रोल होगा वह रिवील नहीं किया गया है।