आखिरकार हंगामे और आलोचनाओं के बाद महाकुम्भ के एयरलाइन कंपनियों ने प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट सस्ती करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एयरलाइन इंडिगो ने कर दी है। इंडिगो ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए इस रूट पर फ्लाइट टिकट 30 से 50 फीसदी तक सस्ती कर दी है। इंडिगो की फ्लाइट टिकट की कीमत में यह गिरावट तब देखने को मिली इस पर आवाज़ उठने लगी और इसे लेकर सरकार भी घिरने लगी, तब जाकर सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नियामक डीजीसीए से कीमतें कम करने के लिए कदम उठाने को कहा था।
बता दें कि महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में यात्री फ्लाइट से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जबरदस्त मांग के चलते एयरलाइन कंपनियों ने इस रूट पर फ्लाइट टिकट काफी महंगी कर दी है। इसके बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने डीजीसीए से फ्लाइट टिकट की कीमत को तर्कसंगत बनाने के लिए कदम उठाने को कहा. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम 30 से 50 फीसदी तक घटा दिए हैं.
अब फ्लाइट से प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे लोगों को इंडिगो की सस्ती फ्लाइट टिकट का फायदा मिल सकता है. इंडिगो की वेबसाइट पर अब प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट के दाम घटे नजर आ रहे हैं. दिल्ली से प्रयागराज के लिए 2 फरवरी का टिकट 13,513 रुपये में मिल रहा है. वेबसाइट पर 2 से 15 फरवरी के लिए भी टिकट के यही दाम दिखाए जा रहे हैं. वहीं, मुंबई से प्रयागराज के लिए 3 फरवरी का फ्लाइट टिकट का दाम 20,606 रुपये दिखाया जा रहा है. अब देखना है कि दूसरी एयरलाइन्स कम्पनियाँ श्रद्धालुओं को कोई राहत देती हैं या नहीं.