एम्स में यह खास सुविधा हुई शुरू, जल्द उठा सकेंगे लाभ
पिछड़े, गरीब और और वंचित वर्ग के जिन व्यक्तियों के पास स्मार्ट फ़ोन नही है, वैसे लोगों के लिये एम्स दिल्ली में एक अलग से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐसे लोगों के लिये अलग से काउंटर और केयोस्क की सुविधा सुबह 7 से 10 बजे दिन तक करने का सुनिश्चित किया गया है। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए मरीज अब आसानी से अपनी ABHA ID बनवा सकेंगे।
दिल्ली के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस AIIMS में 21 नवंबर से मरीज अपनी ABHA ID यानी कि ‘आयुष्मान भारत हेल्ड एकाउंट बनवा सकेंगे। इस ID से ना सिर्फ मरीजों को रजिस्ट्रेशन में आसानी रहेगी बल्कि साथ ही साथ मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड डिजिलॉकर में सुनिश्चित और सुरक्षित हो जाएंगे।
अक्सर OTP की समस्या से कम पढ़े लिखे लोग ऐसी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, ऐसी में इसको देखते हुए नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (NHA) ने स्कैन एंड शेयर क्यूआर कोड वाली सुविधा को लाकर काम को आसान कर दिया है।
इसका परिणाम ये निकल रहा है कि अब मरीज बड़े ही आसानी से और कम वक्त में समय रहते ओपीडी में रजिस्ट्रेशन करा पा रहें हैं।