Site icon Buziness Bytes Hindi

Ahmedabad Test: अश्विन ने लगाया छक्का, ग्रीन ने जड़ा पहला शतक

ashvin

अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है, फिलहाल तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लगता है लेकिन भारत ने भी एक अच्छी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया को 480 पर रोकने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोये 36 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 17 और शुभमान गिल 18 रनों पर खेल रहे हैं. पिच में गेंदबाज़ों के लिए कुछ ख़ास नहीं दिख रहा है, आज के खेल में उस्मान ख्वाजा के साथ कैमरन ग्रीन और आर अश्विन सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे। अश्विन ने आज गेंदबाज़ी में छक्का लगाया वहीँ उस्मान ख्वाजा अपना दोहरा शतक न पूरा कर सके, हालाँकि उन्होंने एक मैराथन पारी खेलते हुए 180 रन बनाये।

ग्रीन के लिए यादगार बना टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन के लिए ये मैच बेहद यादगार रहा क्योंकि उन्होंने आज अपने टेस्ट कैरियर का पहला शतक बनाने में कामयाबी हासिल की. उस्मान ख्वाजा के साथ उन्होंने 208 रनों की पांचवें विकेट के लिए साझेदारी की जो इस श्रंख्ला में दोनों ही तरफ से अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी रही. कैमरून ग्रीन आज का खेल ख़त्म होने पर कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हुआ है. उन्होंने अपने शतक के लिए उस्मान ख्वाजा का शुक्रिया अदा किया ग्रीन ने कहा कि यहां पर गेंद टर्न लेती है तो आपको थोड़ा अलग से खेलना पड़ता है। जैसे यहां से आप स्टंप्स से दूर रहना चाहते हैं। शायद ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा क़रीब से खेल सकते हैं। इस पिच पर ज़्यादा टर्न नहीं रही है लेकिन आने वाले दिनों में देखते हैं। नई गेंद के साथ को ख़ास रणनीति नहीं थी। ग्रीन ने कहा कि हम जानते थे उनके स्पिनर ज़बरदस्त हैं और ऐसे में रन बनाना आसान नहीं होगा। ग्रेनन ने माना कि गेंदबाज़ी में उनका रोल सिर्फ होल्डिंग का रहेगा और सारा कमाल स्पिनर ही दिखाएंगे.

अश्विन ने फिर दिखाया कमाल

मैच की बात करें तो आज के दिन का पहला सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसने बिना कोई खोये 92 रन जोड़ दिए. दूसरा सत्र भारत के नाम कहा जायेगा क्योंकि उस्मान ख्वाजा और ग्रीन की जोड़ी भी टूटी और दो और विकेट भी धड़ाधड़ गिरे। यह कमाल अश्विन ने दिखाया जिन्होंने पहले ग्रीन को 114 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेट के पीछे कैच कराया, फिर एलेक्स कैरी को शून्य पर चलता किया और जल्द ही मिचेल स्टार्क को भी 6 रनों पर आउट किया।

दोहरा शतक पूरा न कर सके ख्वाजा

चाय के फ़ौरन बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को उस वक्त सबसे बड़ा झटका दिया जब टी के बाद पहली ही गेंद पर वो विकेट के सामने पाए गए और अपना दोहरा शतक बनाने से 20 रन दूर रह गए. इसके बाद लॉयन और मर्फी ने 70 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। यहाँ एकबार फिर अश्विन आगे आये और खतरनाक होती इस जोड़ी के दोनों साथियों को आगे पीछे आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 500 के स्कोर तक पहुँचने से रोक दिया। रोहित और गिल ने दिन के बचे हुए समय को आसानी से निकाल दिया। बहरहाल सफर अभी बहुत लम्बा है, भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी मेहनत करनी होगी। पिच में अभी तक तो ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा है लेकिन पहले दिन की बनिस्बत आज थोड़ी सी स्पिनरों को मदद करती हुई दिखाई दी. अभी तीन दिन का खेल बाकी है. याद रहे कि WTC फाइनल के लिए भारत का यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी है.

Exit mobile version