Site icon Buziness Bytes Hindi

पूंछ के बाद अब अखनूर में घुसने की कोशिश, एक आतंकी ढेर

jammu kashmir

अभी पूँछ में आतंकी घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि आतंकियों ने अब अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसने की, मगर सेना के चौकन्ना जवानों ने न सिर्फ आतकियों की इस कोशिश को नाकाम किया बल्कि एक आतंकी को मौत के घात भी उतार दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकी सख्या में चार थे और अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इस बीच सेना के जवानों से उनकी मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया, आतंकी का शव जवानों के हाथ नहीं लगा क्योंकि उसके बाकी साथी उसके शव को घसीटते हुआ सीमा के पार ले जाने में कामयाब हो गए.

जानकारी के मुताबिक सेना की टुकड़ी चार संदिग्ध आतंकियों को निगरानी करने वाले उपकरणों के चार ज़रिये घुसपैठ करते देखा जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की जिसमें एक आतंकी मारा गया. उधर जम्मू राजौरी सेक्टर में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ अभी भी जारी है. पूंछ में हुए आतंकी हमले के बाद जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए, इलाके में तनाव है. पूरे इलाके की हवाई निगरानी जारी है, इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. जवानो की टुकड़ियां सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक पूंछ में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए दो जवानों के शवों के साथ आतंकियों ने काफी बर्बरता दिखाई और उनके शवों को बुरी तरह क्षत विक्षत किया। आतंकियों ने शहीद जवानों के हथियार भी अपने साथ ले गए. आतंकियों ने सेना की गाड़ियों को निशाना बनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र को चुना था. जानकारी मुताबिक आतंकी अभी जंगलों में छिपे हुए हैं, उन्हें दबोचने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है.

Exit mobile version