पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की, स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में जीत हासिल कर भारत के लिए तीसरा कांस्य पदक जीता। मगर इसके बाद भारत के कई मेडल्स के सपने टूटते चले गए. भारत की टॉप शटलर पीवी सिंधु से बहुत उम्मीद थीं कि वो ओलम्पिक में अपना तीसरा मैडल हासिल कर एक नया इतिहास बनाएंगी मगर राउंड 16 मुकाबले में चीनी खिलाडी के हाथों सीधे सेटों पराजित होकर वो मेडल्स की दौड़ से बाहर हो गयी हैं
पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ के शानदार प्रदर्शन के सामने घुटने तक दिए। वह मैच 19-21, 14-21 से हार गईं। पहले सेट में जहाँ दोनों शटलर्स के बीच एक एक पॉइंट के लिए संघर्ष हुआ वहीँ दुसरे सेट में ही बिंग जियाओ भारत की टॉप शटलर को टिकने का मौका ही नहीं दिया और आसानी से दूसरा सेट जीतकर सिंधु के सपने को तोड़ दिया।
इससे पहले मुक्केबाज़ निखत ज़रीन की हार से भारतीय खेमे में निराशा छा गयी थी और अब सिंधु की हार से एक और मैडल मिलने की उम्मीद ख़त्म हो गयी है। इसके अलावा पुरुष हॉकी में भारत को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन में डबल्स मुकाबले में चिराग और शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया की जोड़ी ने हरा दिया। भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल और शिफ्त कौर समरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में पदक दौर के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। वहीँ लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 मैच में अपने ही साथी एचएस प्रणॉय के खिलाफ पूर्ण प्रभुत्व बनाए रखा। उन्होंने सीधे गेम में जीत हासिल की और मैच को 21-12, 21-6 से समाप्त किया। इस परिणाम ने लक्ष्य सेन को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया।