Israel Hamas War: हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों के बाद दोनों ओर से संघर्ष जारी है। गाजा पट्टी के अलग-अलग ठिकानों से अभी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी हैं। इस्राइली वायुसेना ने पूरे क्षेत्र में बमबारी जारी रखी है। दोनों तरफ से इस युद्ध में अब तक 4,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इस बीच इस्राइल ने अब लेबनान की ओर से रुक-रुक कर हमले कर रहे हिज्बुल्ला संगठन पर हमले शुरू कर दिए हैं। इस्राइल सेना ने कहा कि वह हिज्बुल्ला आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है।
हमास ने अगवा इस्राइली लड़की का वीडियो जारी किया
हमास ने बीती 7 अक्तूबर को जब इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला किया था। उसने कई इस्राइली और विदेशी नागरिकों को अगवा कर लिया। हमास ने एक इस्राइली महिला का वीडियो जारी किया। हमास सैन्य शाखा इज्ज अद दीन-अल-कस्साम ब्रिगेड ने यह वीडियो जारी किया। वीडियो में इस्राइल-फ्रांस की दोहरी नागरिकता रखने वाली 21 साल की मिया शेम दिखाई दे रही है। वीडियो पर इस्राइली सेना ने कहा है कि आतंकी खुद को इंसान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
‘प्लीज, हमें इस नरक से निकाल लो’,
गाजा पट्टी में इस्राइल का जवाबी हमला जारी है। ऐसे में, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाले कर्मचारी डरे हुए हैं। उन्होंने गाजा पट्टी में मौजूदा हालातों को नरक से बेकार बताया है। उन्होंने बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए खाना, पानी और दवाओं की तत्काल आपूर्ति करने की अपील की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कल करेंगे इस्राइल का दौरा
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव के दौरे पर रहेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जानकारी दी। आज मंगलवार तड़के तेल अवीव में मीडिया को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल, मध्य पूर्व और दुनिया के लिए बेहद नाजुक क्षण है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति बाइडन बुधवार को इस्राइल का दौरा करेंगे।
इस्राइल-हमास के बीच युद्धविराम की मांग वाला रूस का प्रस्ताव खारिज
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में रात गाजा में जारी हिंसा पर लाए गए रूस का प्रस्ताव खारिज हो गया। दरअसल रूस के प्रस्ताव में गाजा में आम नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा करते हुए युद्धविराम की मांग की थी। लेकिन इसमें हमास या उसके द्वारा इस्राइली नागरिकों पर किए बर्बर हमले का जिक्र नहीं था। ऐसे में पश्चिमी देशों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। 15 सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पास होने के लिए 9 वोटों की जरूरत थी। लेकिन प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ चार देशों ने ही मतदान किया। वहीं चार देशों ने इसके खिलाफ वोट दिया।
हमास की ओर से इस्राइल पर किए हमलों के बाद दोनों ओर से संघर्ष जारी है। गाजा पट्टी के ठिकानों से अभी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी हैं वहीं इस्राइली वायुसेना ने पूरे क्षेत्र में बमबारी जारी की हुई है। दोनों तरफ से इस युद्ध में 4000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।