Site icon Buziness Bytes Hindi

Adipurush:आखिर क्यों हर सिनेमा हॉल में खाली रहेगी ‘हनुमान जी’ के लिए सीट

#image_title

ये तो आप सभी लोगो को पता है कि फिल्म आदिपुरुष का फैंस को कितना इंतज़ार है और इसको देखने के लिए लिए सभी लोग बहुत एक्साइटेड भी हैं आपको बता दे कि यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है। और इसका प्रमोशन लगभग हो चुका है. जल्द ही नजदीकी सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी। बता दें कि पूरी फिल्म रामायण पर आधारित है। लोगों के लिए सबसे बड़ी हैरान करने वाली खबर फिल्म मेकर्स द्वारा किए गए ऐलान को लेकर है।

जाने क्यों रहेगी सीट रिजर्व

आदिपुरुष के निर्माताओं ने तय किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखी जाएगी। यह सीट भगवान हनुमान के सम्मान में आरक्षित की गई है। मेकर्स ने यह फैसला हनुमान के प्रति लोगों की आस्था को सेलिब्रेट करने के लिए लिया है। बता दें कि ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष कई भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास राम जी के अवतार में नजर आएंगे, कृति सेनन सीता मां के रोल में नजर आएंगी और सैफ अली खान रावण के लिए कास्ट किए गए हैं. हनुमान का किरदार मराठी अभिनेता देवदत्त निभा रहे हैं और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे।

राम पाठ के समय हनुमान जी का नाम जरूर लिया जाता है-

मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बयान जारी किया है कि जब भी राम का पाठ किया जाता है तो वहां हनुमान का नाम जरूर लिया जाता है। यह हम सबकी मान्यता है, इस मान्यता का सम्मान करते हुए हर सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी. मेकर्स ने कहा जो लोग राम जी के सबसे बड़े भक्त को अभी तक नहीं जानते है वो इतिहास सुने, साथ ही उन्होंने कहा की हमने इस महान कार्य की शुरुआत बड़े अनजाने तरीके से की है। हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में आदिपुरुष को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए।

500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

आदिपुरुष को काफी बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है, इसकी लागत 500 करोड़ रुपये है. ये फिल्म जितनी प्रसिद्धि पा रही है उतनी विवादों में भी रही हैं। जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तभी से इसे ट्रोल भी किया जा रहा था। प्रभास और सैफ के किरदार को लेकर काफी विवाद हुआ था। पहले वीएफएक्स को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने इसके वीएफएक्स में बदलाव किया और फिर से इस पर काम किया। अब आखिर में देखना होगा कि फिल्म को कितना और कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Exit mobile version