आपको बता दे कि अप्रैल 2022 के बाद से तेल कंपनियों ने अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतो में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के ज्यादा तर हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 90 रुपये के पार ही है। पेट्रोल 100 रुपये की कीमत में तो डीजल 90 रुपये प्रति लीटर की कीमत के आसपास बिक रहा है। लोगो को काफी लंबे वक्त इनकी कीमतों के कम होने का इंतज़ार है , पर अभी तक तो कम नहीं हुई है पर अब शायद उन्हें जल्द राहत मिलने वाली है , जी हां पर अब पेट्रोल-डीजल की कीमतो में गिरावट के संकेत मिल रहे है।
मोदी सरकार में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ये संकेत दिए कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट देखी जा सकती है। उनका कहना है कि तेल कंपनियों को होने वाले घाटे की भरपाई हो गई है, इसलिए अब पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने पर सरकार विचार कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम स्थिर बने रहें तो जल्द ही जनता को सस्ते पेट्रोल-डीजल की दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा अगर ये सभी कंपनियां अगली तिमाही में बेहतर करने में सफल रहती है तो ही दामों में कटौती पर फैसला लेने में सरकार सक्षम होंगी।
अगर आपको नहीं पता है तो बता दे कि साल 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कटौती लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए बड़ी एक अच्छी चीज होगी जो चुनाव में काफी काम आएगी। क्योकि जबसे इनके दाम बढे है,विपक्षी दल लगातार ही सरकार पर हमला बोल रहा है। ऐसे में पेट्रोलियम मंत्री का ये बयान संकेत के दौर पर देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने भी कुछ ऐलान नहीं किया है । उन्होंने अभी यही कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब सिर्फ बाजार पर निर्भर करती हैं। पेट्रोलियम मंत्री के संकेत के बाद अब सबकी निगाहें बस तेल कंपनियों पर टिकी है कि वो कब राहत की घोषणा करेगी।
पंजाब सरकार इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रही है इसी के चलते उसने रविवार को ही पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है ।इस साल यह दूसरी बार है जब सरकार ने कीमते बढ़ाई है। सरकार के फैसले के बाद राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर होगी। अधिकारियों ने कहा कि रुपए में वृद्धि के साथ, राज्य का लक्ष्य प्रति वर्ष 600 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करना है।