Site icon Buziness Bytes Hindi

ADR report: चंदे में भाजपा फिर भारी, 28.71 प्रतिशत का इज़ाफ़ा

bjp

बात जब चुनावी चंदे की आती है तो दानदाताओं को सिर्फ एक ही पार्टी नज़र आती है और वो है केंद्र में सत्ता रूढ़ भाजपा। देश की बाकी सभी राष्ट्रीय पार्टियों को मिले चंदे की रकम को एक करने के बावजूद भाजपा को तीन गुना ज़्यादा पैसा चुनावी चंदे के रूप में मिलता है. मंगलवार को ADR (पोल वॉचडॉग एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट जारी हुई जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 में भाजपा को जहाँ 614.6 करोड़ रुपये चंदे के रूप में प्राप्त हुए वहीँ देश की सबसे पुरानी पार्टी और सबसे अधिक राज करने वाली पार्टी कांग्रेस सिर्फ 95.4 करोड़ रुपये प्राप्त हुए ।

भाजपा को मिले 614.626 करोड़ रुपए

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित 20,000 रुपए से ऊपर का कुल दान 7,141 था जिसमें 780.77 रुपए करोड़ प्राप्त हुए थे। बीजेपी को 4,957 दान मिले जिसमें 614.626 करोड़ रुपए प्राप्त हुए वहीँ और कांग्रेस को 1,255 दानदाताओं से 95.45 करोड़ रुपए मिले। भाजपा को मिला दान कांग्रेस समेत देश की दूसरी राष्ट्रीय पार्टियों से तीन गुना से अधिक है।

बसपा को नहीं मिला 20000 वाला एक भी चंदा

दूसरी तरफ यह लगातार 16वां साल है जब बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि उसे 20,000 रुपये से अधिक का चंदा नहीं मिला है। ADR की रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राष्ट्रीय दलों के कुल चंदे में 187.026 करोड़ रुपए का इज़ाफ़ा हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 31.50 प्रतिशत अधिक है। भाजपा को 2020-21 के दौरान 477.545 करोड़ रुपए चंदा मिला था जो इस बार बढ़कर 614.626 करोड़ रुपए हो गया, यानि कि 28.71 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। वहीँ कांग्रेस को मिले दान में 28.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. कांग्रेस को कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से 170 दान के माध्यम से कुल 54.567 करोड़ रुपए और 1,085 व्यक्तिगत दानदाताओं के माध्यम से 40.892 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं.

Exit mobile version