Site icon Buziness Bytes Hindi

Accusation: सपा मीडिया सेल पर एक और मुकदमा, जान से मारने की धमकी का आरोप

FIR

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से धमकियों और अभद्र भाषा के इस्तेमाल की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं यही वजह कि इस मामले में अबतक कई FIR भी दर्ज हो चुकी हैं, ताज़ा मुकदमा लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज ऋचा राजपूत ने दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में ऋचा ने रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके ज़िम्मेदार सपा प्रमुख अखिलेश यादव होंगे।

भाजपा नेत्री ऋचा राजपूत ने लगाया आरोप

ऋचा राजपूत की शिकायत पर लखनऊ के हज़रतगंज थाने के केस रजिस्टर किया गया है. अपनी शिकायत में ऋचा ने कहा है कि मुझे समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हैंडल से लगातार अभद्र भाषा के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही, जिससे मैं मानसिक प्रताड़ना झेल रही हूँ, मुझे मेरे और मेरे परिवार की चिंता सता रही है. इन धमकियों के बाद मेरे साथ बलात्कार जैसी घटना भी हो सकती है. इस शिकायत में ऋचा राजपूत ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी शामिल करते हुए कहा है कि ऐसी किसी भी घटना के ज़िम्मेदार अखिलेश यादव होंगे. ती है और अगर मेरे परिवार को कुछ होता है तो उसके लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे.’

पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले

इससे पहले भी @MediaCellSP के नाम कई केस दर्ज हो चुके हैं, दिलचस्प बात यह है यह सारे मामले संघ या भाजपा से जुड़े लोगों ने ही दर्ज कराये हैं. इसलिए इन्हें राजनीतिक आरोप भी माना जा सकता है. अभद्र भाषा के इस्तेमाल का एक मुकदमा गोमतीनगर के विभूतिखंड थाने में संघ से जुड़े एक कार्यकर्त्ता ने दर्ज करवाया था, उससे पहले यूपी भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा अखिलेश यादव और सपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम के खिलाफ धमकी देने और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया गया था. इसी तरह की शिकायत कुछ पत्रकारों की तरफ से भी लगाईं जा चुकी है.

Exit mobile version