Gujarat Chunavi Dangal: AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

मोदी जी की ज़बान में कल गुजरात में रोज़गार की रेवड़ियां बांटकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री के गृह राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की लेकर 10 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी संगठन में अहम् भूमिका निभा रहे लोगों का नाम है जिनमें भीमाभाई चौधरी को देवदर, जगमाल वाला, अर्जुन राठवा, शिवलाल बरसिया और वशराम सगठिया का नाम ख़ास है. बता दें कि गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच चली आ रही पारम्परिक चुनावी जंग में इसबार आम आदमी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में मज़बूती के साथ उभर रही है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल गुजरात में अपनी रोज़गार गारंटी पेश की, जिसके तहत अगले पांच सालों में गुजरात के हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार देने का वादा किया और जबतक रोज़गार न मिले तबतक हर महीने 3 हज़ार रूपये बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही. केजरीवाल ने कहा कि जो कह रहा हूं मैं वह करूंगा और अगर न कर पाया तो पांच साल के बाद धक्के मारकर निकाल देना. दिल्ली के सीएम ने इसके अलावा 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालने का भी वादा किया.
पहली सूची में जिन लोगों का नाम है उनमें देओदर से भेमाबाई चौधरी चौधरी, सोमनाथ सीट से जगमाल वाला, छोटा उदयपुर से अर्जुन राठवा, बेचराजी से सागर रबारी, राजकोट रूरल से वशराम सगठिया, कामरेज सीट से राम dhaduk, राजकोट साउथ से शिवलाल बरसिया, गरिआधार से सुधीर वाघानी, बरदोली सीट से राजेंद्र सोलंकी और नरोदा से ओमप्रकाश तिवारी शामिल हैं.