Payal Rajput का देखे दिलकश अंदाज!
Fri, 24 Jun 2022

एंटरटेनमेंट डेस्क। पायल राजपूत तेलुगू, पंजाबी, तमिल और हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी है, उन्होंने 2013 में तमिल फिल्म ‘इरुवर उल्लम’ से शुरुआत की थी। फिर बाद में 2017 में सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के पंजाबी रिमेक ‘चन्ना मेरेया’ फिल्म में पायल राजपूत नज़र आई थी। वे हमेशा अपने काम और अपने अंदाज़ से लोगो के दिल में जगह बना लेती है। टीवी और फिल्मों में पायल राजपूत ने अपनी पहचान खुद बनाई है, उनकी आजकल खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही है, एक नज़र आप भी देखे पायल राजपूत का दिलकश अंदाज।









