depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Diwali के दिन किए ये अचूक टोटके करेंगे मालामाल, कभी नहीं होगी धन की कमी

धर्मDiwali के दिन किए ये अचूक टोटके करेंगे मालामाल, कभी नहीं होगी...

Date:

Diwali 2023: दिवाली को सिद्धि साधना का पर्व मानते हैं। दिवाली की रात महानिशा कहते हैं। बताते हैं कि दिवाली पर किए टोने-टोटके और ज्योतिषीय उपाय बहुत प्रभावी होते हैं। तंत्र-मंत्र विद्या के अनुसार दिवाली के टोटके और उपाय करने से जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती है।

लक्ष्मी पूजन के बाद शंख और घंटी बजाना चाहिए

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है। इस बार 12 नवंबर 2023 (रविवार) को दिवाली है। दिवाली पर माँ लक्ष्मी की पूजन का विशेष महत्व माना गया है। दिवाली पर माँ लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करके धन-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद शंख और घंटी बजाना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इससे नकारत्मकता और दरिद्रता खत्म होती है। दिवाली की मध्य रात्रि की बाद घंटी बजाने से लक्ष्मी आती हैं।

साबुत उड़द, दही और सिन्दूर लेकर पीपल जड़ में रखें

दिवाली की शाम के समय साबुत उड़द, दही और सिन्दूर लेकर पीपल जड़ में रखें और एक दीपक जलाएं। यह उपाय करने से धनलाभ होता है। दिवाली पर चांदी की कटोरी में कपूर जलाने से और लक्ष्मी की आरती करने से सालभर पैसों की कमी नहीं होती। इसके साथ दिवाली के दिन किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें। ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

ऐसा करने से धन वृद्धि होती है

दिवाली की शाम बरगद पेड़ की जटा में गांठ लगाएं। धन लाभ मिलने के बाद इस गांठ को खोल दें। दिवाली के दिन गन्ने की जड़ को लाल वस्‍त्र में लपेटकर उस पर सिन्दूर और लाल चंदन लगाकर तिजोरी या घर में धन रखने वाले स्‍थान में रखें। ऐसा करने से धन वृद्धि होती है। इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी पूजन में कच्चे चने की दाल चढ़ाएँ। पूजा खत्म होने के बाद इस दाल को पीपल के वृक्ष में चढ़ाए। ऐसा करने से धन समस्याएँ दूर होंगी। घर में लक्ष्मी का वास होगा।

इस दिन घर के सभी कोनों में दीपक जलाएँ

दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है इसलिए इस दिन घर के सभी कोनों में दीपक जलाएँ। दिवाली की रात घर में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से घर से दरिद्रता खत्म होती है। दिवाली के दिन हनुमान की पूजा का विशेष महत्व है। अगर धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू रखें और हनुमान को भोग लगाएं।
यह उपाय करने से धन संबंधी सभी बाधाएं खत्म होती हैं। दिवाली में लक्ष्मी पूजन के बाद हाथ में काले तिल को लेकर घर के सभी सदस्यों के सिर से सात बार घुमाकर फेंक दें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की हानि रुक जाती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बसपा ने संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिलाया, अखिलेश

2024 का चुनाव देश और आपके भविष्य का चुनाव...

आयरलैंड से भी हारा पाकिस्तान

टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी श्रंखलाओं में पहले...