depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Auto retail sales: थ्री-व्हीलर्स बिक्री ने मचाया धमाल, 9 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री

बिज़नेसAuto retail sales: थ्री-व्हीलर्स बिक्री ने मचाया धमाल, 9 प्रतिशत बढ़ी वाहनों...

Date:

Auto retail sales: वित्त वर्ष की पहली छमाही में ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 444,340 यूनिट हुई है। इसी के साथ यह H1FY23 की बिक्री के आंकड़ों को पार कर गई। जो 389,815 रही थी। देश में वाहनों की रिटेल बिक्री में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) में अप्रैल से सितंबर के दौरान सालाना आधार पर (YoY) 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक जारी किए गए डेटा में कहा है कि यह सुधार दोपहिया वाहनों सहित सभी ऑटोमोबाइल्स कैटेगरी जैसे तिपहिया (3W), कमर्शियल वाहन (CV), पैसेंजर वाहन (PV) और ट्रैक्टर में देखने को मिला है। बता दें कि इस छमाही के दौरान तिपहिया और पैसेंजर दोनों वाहन सेगमेंट में रिकॉर्ड संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।

इस अवधि में संचयी बिक्री(cumulative sales) 11.07 मिलियन यूनिट हुई है। जबकि 2022-23 की पहली छमाही यह 10.17 मिलियन यूनिट रही थी। दिलचस्प है कि यह वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही (H1FY22) के मुकाबले 38 प्रतिशत और और वित्तीय वर्ष 21 की पहली छमाही (H1FY21) के मुकाबले 82 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान, दोपहिया, तिपहिया, कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर की बिक्री में 7 फीसद, 66 फीसद, 3 फीसद, 6 फीसदी और 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बदल रहा ऑटो सेक्टर बिक्री का माहौल

FADA अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा है कि भारत में ऑटो रिटेल सेक्टर ने विभिन्न वाहन कैटेगरीज में बाधाओं और बेहतर परफॉर्मेंस के बीच पॉजिटिव उम्मीद के साथ यात्रा शुरू की है। अप्रैल के ओवरऑल व्हीकल रिटेल में मामूली 4 प्रतिशत की गिरावट न केवल ऑटोमोटिव बाजार के डायनॉमिक नेचर को दिखा रही है बल्कि धीरे-धीरे सुधार और ग्रोथ भी बढ़ी है। जो कि अगले माह में सामने आएगी। सितंबर में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

दोपहिया वाहन सेगमेंट बिक्री 7.82 मिलियन यूनिट

थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही (H1FY24) में रिकॉर्ड-तोड़ 533,353 यूनिट्स देखी गईं। जो वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही (H1FY23) 321,964 यूनिट्स और वित्त वर्ष 2019 की पहली छमाही के आंकड़े 358,187। से बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं। दूसरी ओर, दोपहिया वाहन सेगमेंट बिक्री 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.82 मिलियन यूनिट हो गई है। जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.31 मिलियन थी। हालांकि, टू व्हीलर सेगमेंट दबाव में है। यह अभी 9,727,200 यूनिट्स के H1FY19 के रिकॉर्ड से दूर है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पेरिस पैरालम्पिक: सचिन ने भारत को दिलाया 21वां मेडल

पेरिस में चल रहे पैरालम्पिक 2024 के 7वें दिन...

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी किया मेनिफेस्टो, स्टेटहुड पर ख़ामोशी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आगामी जम्मू-कश्मीर...

अदालत से भी नहीं मिली कंगना को राहत, अटक गयी ‘इमरजेंसी’

प्रधानमंत्री मोदी की बहुत करीबी मानी जाने वाली फिल्म...

हाथरस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हुई

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कल हुए भीषण सड़क...