IJF: राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) संग मिलकर 600 मिलियन डॉलर का भारत-जापान फंड (IJF) करार हुआ है। भारत—जापान फंड लॉन्च करने के लिए JBIC और भारत सरकार (GoI) के साथ एंकर निवेशकों के रूप में करार किया गया है। दोनों देशों के बीच हुई ये संयुक्त पहल एक ऐसे क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग के प्रमुख आयाम का संकेत देती है। जो जलवायु और पर्यावरण की दिशा में साझा प्राथमिकता है। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी यह जानकारी दी है।
भारत सरकार ने लक्षित कोष का 49 प्रतिशत योगदान
यह घोषणा एनआईआईएफ के पहले द्विपक्षीय फंड को चिह्नित करती है। जिसमें भारत सरकार ने लक्षित कोष का 49 प्रतिशत योगदान दिया। शेष 51 प्रतिशत जेबीआईसी द्वारा योगदान दिया गया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक फंड का प्रबंधन NIIF लिमिटेड (NIIFL) की तरफ से किया जाएगा। JBIC आईजी (जेबीआईसी की सहायक कंपनी) भारत में जापानी निवेश को बढ़ावा देने में एनआईआईएफएल का समर्थन करेगी।