Earthquake in J&K: आज दिन में जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। जम्मू कश्मीर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में दोपहर 1:33 बजे भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है।
जम्मू कश्मीर में आए भूकंप का केंद्र जिला डोडा बताया गया है। केंद्र छह किलोमीटर गहराई में बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूचाल की तीव्रता 5.4 मांपी गई है। भूकंप के झटके जम्मू, डोडा, पुंछ, उधमपुर और श्रीनगर सहित प्रदेश के कई जिलों में महसूस किए गए। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी लोगों को घरों के भीतर भूकंप के तेज झटके महसूस किए। ऐसे में इन इलाकों में भी लोग अपने घर और आफिसों से बाहर निकल आए। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दूर दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
इस कारण से आते हैं भूकंप
भूकंप आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का आपस में टकराना है। धरती के भीतर सात तरह की प्लेट्स होती हैं। जो घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें कहीं आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ते हैं। सतह के कोने मुड़ने के कारण वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटती हैं। इन प्लेट्स के टूटने के कारण पृथ्वी के भीतर की एनर्जी बाहर आने के लिए रास्ता तलाशती है। जिसके कारण धरती हिलती है और इसे भूकंप कहते हैं।