depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

48 साल की कोरियोग्राफर गीता कपूर को आज भी है अपने सपनों के राजकुमार का इंतज़ार

बॉलीवुड48 साल की कोरियोग्राफर गीता कपूर को आज भी है अपने सपनों...

Date:


48 साल की कोरियोग्राफर गीता कपूर को आज भी है अपने सपनों के राजकुमार का इंतज़ार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में डांस की महत्ता तो सभी को पता है. हर फिल्म में गाने होते हैं और ये चलन कई दशकों से चला आ रहा है. मगर कई सारे एक्टर्स ऐसे होते हैं जिन्हें डांस की अच्छी समझ नहीं होती. ऐसे में इंडस्ट्री में कई सारे कोरियोग्राफर होते हैं जो उन्हें सीन के हिसाब से डांस सिखाते हैं या फिर गाइड करते हैं.

इंडस्ट्री में कुछ कोरियोग्रॉफर्स ही जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर पाए हैं. इस सूची में सरोज खान और फराह खान के बाद अगर किसी कोरियोग्रॉफर का नाम जेहन में आता है तो वो है गीता कपूर का.

गीता कपूर कई सारे पॉपुलर डांस रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं और जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. गीता कपूर का जन्म 5 जुलाई, 1973 को मुंबई में हुआ था. वे अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. गीता कपूर को बचपन से ही डांस का शौक था. उन्होंने 15 साल की उम्र से ही अपना करियर शुरू कर दिया था. वे कई सारी फिल्मों में भी अपना योगदान दे चुकी हैं.

शुरुआत में वे फराह खान के साथ जुड़ी थीं. उन्हीं के साथ मिल कर गीता ने असिस्टेंट के रूप में बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया. इसमें कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी फिल्में शामिल हैं.

गीता कपूर टीवी इंडस्ट्री में जज के तौर पर सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. साल 2009 में वे डांस इंडिया डांस के सीजन 1 में जज की भूमिका में नजर आई थीं. इसके बाद वे डीआईडी लिटिल मास्टर, डांस के सुपरस्टार, सुपर डांसर चैप्टर 2, 3, इंडिया के मस्त कलंदर, डांस प्लस, इंडियाज बेस्ट डांसर और सुपर डांसर चैप्टर 4 का हिस्सा रही हैं.

गीता कपूर 48 साल की हो गई हैं. मगर इस उम्र में भी वे सिंगल हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. उन्हें अब भी अपने सपनों के शहज़ादे का इंतज़ार है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वैश्विक संकेतों से दिनभर रही सेंसेक्स-निफ़्टी में बढ़त

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक 22...

प्रधानमंत्री ने बताया, 400 पार जाना क्यों है ज़रूरी

सागर, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते...

लाल निशान में खुलकर हरा हुआ बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर...

आखिर क्यूं बोल रही जनता, राम जी करें मेरठ से हार जाएं नकली राम

पारुल सिंघलआगामी 26 अप्रैल को मेरठ में आम लोकसभा...