नई दिल्ली। कोरोना के हालात पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। जरूरी कदम उठाए जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग करवा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 295 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना के 932 एक्टिव केस हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सावधानी बरतना जरूरी है।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन राज्यों के नाम जारी किए हैं। दिल्ली का नाम उनमें शामिल नहीं है। जहां दिल्ली में 15 मार्च को 15 केस थे। वहीं अब बढ़कर 295 हो गए हैं। हमें यहां समझने की जरूरत है कि ये मामले क्यों बढ़ रहे हैं। इस बीच कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।
जारी किए दिशा-निर्देश
सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि जिन लोगों को इनफ्लुएंजा या फ्लू जैसे लक्षण हैं। वे लोग मास्क जरूर पहनें। अस्पताल के अंदर भी मास्क जरूर लगाएं। दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से मॉकड्रिल को लेकर दिशानिर्देश आए हैं। लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा पहले ही दिल्ली में मॉकड्रिल की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थिति पर रोजाना नजर रखी जा रही है। अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर हम पिछली बार की तरह अस्पताल व उसके आसपास के संसाधनों का उपयोग करते हुए कोविड बेड की संख्या को कई हजार तक बढ़ा सकते हैं। अस्पताल इस बार भी कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।