Site icon Buziness Bytes Hindi

दिल्ली आए 200 लोग, बोले- अशरफ गनी धोखेबाज निकले


दिल्ली आए 200 लोग, बोले- अशरफ गनी धोखेबाज निकले

अफगानिस्तान पर तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो चुका है। इस बीच काबुल में जो भारतीय फंसे थे उनको को एयर इंडिया की फ्लाइट सुरक्षित अपने वतन वापस लेकर आ गई है। एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने रविवार शाम को दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट कुल 129 यात्रियों को लेकर भारत आई है। भूतपूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के वरिष्ठ सलाहकार रिजवानुल्लाह अहमदजई भी दिल्ली प्रस्थान किये हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में शांति का माहौल है। सभी सियासतदान और मंत्री काबुल छोड़ चुके हैं। लगभग 200 लोग दिल्ली आए हैं।

तालिबान का दावा : काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा हो गया

दिल्ली आने पर अफगान के एक सांसद अब्दुल कादिर ज़ज़ई ने बताया कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच एक शांति समझौता हुआ। अब फिलहाल काबुल में स्थिति ठीक है। उन्होने बताया मेरा परिवार अभी भी काबुल में ही है।

लेबनान टैंक विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई

दिल्ली पहुंचे अफगान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार रिजवानुल्ला अहमदजई ने बताया कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में शांति बनी हुई है। लगभग सभी राजनीतिक लोग काबुल छोड़ चुके हैं। उन्होने कहा मुझे लगता है कि यह एक नया तालिबान है जो महिलाओं को भी काम करने देगा। 

अफगान राष्ट्रपति गनी को महसूस हुआ अपनी जान को खतरा

काबुल से दिल्ली पहुंची एक महिला ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि दुनिया ने अफगानिस्तान का साथ छोड़ दिया है। हमारे लोग/दोस्त/साथी मारे जा रहे हैं। तालिबानी हमें मार देंगे।

Exit mobile version