depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बारामूला में आतंकी हमला, दो CRPF जवान, एक SPO शहीद, आतंकी ढेर

फीचर्डबारामूला में आतंकी हमला, दो CRPF जवान, एक SPO शहीद, आतंकी ढेर

Date:


बारामूला में आतंकी हमला, दो CRPF जवान, एक SPO शहीद, आतंकी ढेर

जम्मूः बारामूला के करीरी कस्बे में तीन सुरक्षाकर्मियों पर घात लगा कर हमला करने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें एक टाप कमांडर भी शामिल है।

कश्मीर में था पहला ऑपरेशन
कश्मीर में यह ऐसा पहला आपरेशन था जिसमें हमला होने के बाद इतनी तेजी के साथ सूचनाएं एकत्र कर आतंकियों को तलाश किया गया और मार दिया गया। इतना जरूर था कि तीनों आतंकियों को ढेर करने में सुरक्षाबलों के उस स्निफर डाग की अहम भूमिका थी जिसने आतंकियों द्वारा उतारे गए कपड़ों को सूंघ कर उन्हें तलाश किया था।

नाका पार्टी पर अचानक पर अचानक गोलीबारी
आज सुबह उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुल्ला के करीरी इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा लगाए गए संयुक्त नाके पर घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों द्वारा नाका पार्टी पर अचानक से की गई गोलीबारी में जम्मू कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद मुजफ्फर अहमद जबकि सीआरपीएफ 119 बटालियन के दो जवान लोकेश शर्मा और खुर्शीद खान शहीद हो गए।

आतंकी फरार
वहीं गोलीबारी करते हुए आतंकी मौके से फरार होने में सफल रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च आप्रेशन चलाया। अधिकारियों ने बताया कि बागों में छुपे आतंकियों ने हमला करने के तुरंत बाद अपने कपड़े बदले थे और वे थोड़ा दूर भाग गए।

तीनों आतंकी ढेर
तुरंत डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया था और स्निफर डाग को आतंकियों द्वारा उतारे गए कपड़े मिले तो सुरक्षाबलों को आतंकी भी मिल गए। फिर कुछ घंटों तक चली मुठभेड़ में एक आतंकी कमांडर समेत तीनों आतंकियों के मार गिराया गया। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन सुरक्षाबलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी एक नए गुट पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली की चुनावी राजनीति में राम और रावण की इंट्री

दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अब राम और रावण...

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर...

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की पॉज़िटिव शुरुआत

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच 20 जनवरी को भारतीय...