Site icon Buziness Bytes Hindi

सुबह नौ बजे तक यूपी में 11.13 प्रतिशत मतदान, संभल सबसे आगे

hatrsas

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है।12 राज्यों की 94 सीटों पर 1300 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जायेगा। आज गुजरात की सभी 25 कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव की एक-एक और गोवा की सीटों पर भी आज मतदान है। इन सब के साथ ही उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें आगरा, आंवला,बदायूं,बरेली,एटा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, हाथरस, मैनपुरी और संभल लोकसभा सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक संभल में सबसे ज़्यादा 14. 71 प्रतिशत और आंवला में सबसे कम 11. 42 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनके अलावा आगरा में 12. 74, बदायूं में 12. 89, बरेली में 11.59, एटा में 13. 16, फतेहपुर सीकरी में 14.00, फ़िरोज़ाबाद में 13.36, हाथरस में 13.43 और मैनपुरी में 12. 18 प्रतशत मतदान हुआ है। यूपी के तीसरे चरण में मुलायम परिवार की किस्मत दांव पर लगी है क्योंकि इन 10 में तीन सीटों पर यादव परिवार के लोग चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी से जहाँ अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं तो बदायूं से शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव और फ़िरोज़ाबाद से अखिलेश के चचेरे भाई तेज प्रताप यादव मैदान में हैं.

अगर हम 9 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत की बात करें तो बिहार में 10.3 असम में 10.12, गुजरात में 9.83, उत्तर प्रदेश में 11.13, छत्तीसगढ़ में 13.24, में महाराष्ट्र में 6.64, गोवा में 11.83, पश्चिम बंगाल 1 में 4.60, कर्नाटक में 9.45 और मध्य प्रदेश में 14.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस तरह देखा जाय तो प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात और महाराष्ट्र जहाँ भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार चला रहे हैं, मतदान प्रतिशत बहुत नीचे है.

Exit mobile version