परिवारवाद पर विपक्षी पार्टियों को लगातार घेरने वाले पीएम मोदी को कल जनविश्वास रैली में राजद मुखिया लालू प्रसाद ने ऐसी बात कह दी जो इससे पहले किसी भी नेता ने सार्वजानिक मंच से नहीं कही थी. दरअसल जनविश्वास रैली से एक दिन पहले बिहार के चुनावी दौरे पर गए पीएम मोदी ने राजद पर परिवार वाद को लेकर बड़े हमले किये थे उसी के जवाब में इंडिया गठबंधन की रैली में तेजस्वी, अखिलेश ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर पलटवार किये थे लेकिन सबसे चुभती बात लालू प्रसाद यादव ने कह दी जो भाजपा नेताओं के दिल को लग गयी और आज उनके सभी बड़े नेताओं का X हैंडल का प्रोफाइल हैंडल बदल गया और नाम के आगे मोदी का परिवार लग गया.
दरअसल लालू ने कहा था कि आजकल मोदी परिवारवाद पर बहुत बोल रहा है, तुम बताओ कि तुमने बच्चे क्यों नहीं पैदा किये। तुम्हारे परिवार नहीं है तो तुम परिवार वालों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हो। लालू के इस भाषण के बाद से है भाजपा की तरफ से ये बात प्रचारित की जाने लगी थी पीएम मोदी का अपमान किया गया है. दरअसल भाजपा नेताओं द्वारा ये अभियान तब शुरू हुआ जब आज प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में अपने सम्बोधन में कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है और उसके भाषण के बाद ही भाजपा नेताओं के एक्स पर प्रोफाइल बदलने लगे और सभी ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लगा दिया.
प्रोफाइल बदलने वालों गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी समेत सभी छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। इस मुहीम से तो ऐसा लगता है कि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा भी बनाएगी। वैसे मोदी जी को ऐसे मुद्दों की हर चुनाव में तलाश रहती है कि कोई उन्हें व्यक्तिगत तौर पर ऐसी बात कहे जिसे वो अपने चुनावी भाषणों प्रचारित करें। अब देखना है कि मोदी जी पर परिवार न बनाने पर सवाल उठाकर लालू ने उन्हें जो मुद्दा दिया है उसे वो किस तरह और कितना भुना पाते हैं.