Site icon Buziness Bytes Hindi

बड़े मैच का बड़ा खिलाडी जब बन गया बच्चा

virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली बिग मैन ऑफ द मैच साबित हुए, पूरे टूर्नामेंट में फेल होने के बाद फाइनल में वह अपने रंग में आ गए। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद खिताब जीता।

विराट कोहली ने ये कारनामा कोई पहली बार नहीं किया है, अपनी क्रिकेट लाइफ में वो कई बार ऐसे कारनामे कर चुके है और टीम को जब सबसे ज़्यादा ज़रुरत होती है वो सामने आते हैं और ऐसी पारी खेल जाते हैं जो उन्हें और बड़ा बना देती है यही वजह है कि पूरी टीम को और पूरे देश को विराट पर हमेशा भरोसा रहता है और विराट उस भरोसे पर हमेशा खरा उतारते हैं. इस विश्व कप में कोहली का बल्ला बिलकुल खामोश रहा , फाइनल से पहले उनका औसत 10 रन प्रति पारी था इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को पूरा भरोसा था कि फाइनल में कोहली अपने विराट रूप में दिखेंगे और उनका खामोश बल्ला गरजेगा और वही हुआ. भारत की इस जीत की बुनियाद विराट ने रखी जिसपर बाद में ईमारत भारतीय गेंदबाज़ों ने खड़ी की. विराट की इस बड़ी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया.

जीत के बाद अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दिलचस्प अंदाज में नजर आए. विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल पर जीत का जश्न मनाया और बच्चों से बात करते समय मजाकिया चेहरे बनाए, जो कैमरे में कैद हो गया। अपने परिवार से बात करते समय कोहली का दिलचस्प और विविध अंदाज उनके प्रशंसकों के लिए बिल्कुल नया था। टीम इंडिया का ये बड़े मैच का खिलाड़ी अब टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखेगा। बतौर कप्तान कोहली ने भले ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में न उठाई हो लेकिन बतौर टीम के मुख्य खिलाड़ी के रूप में ट्रॉफी उठाकर टी 20 क्रिकेट से अलविदा कहने का मौका तो उसे मिल ही गया, इस मौके को कोहली पूरी तरह डिज़र्व करते थे.

Exit mobile version