depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

पेरिस ओलंपिक: शूटिंग के टीम इवेंट में भारत को लगा झटका, मेडल की दौड़ से बाहर

फीचर्डपेरिस ओलंपिक: शूटिंग के टीम इवेंट में भारत को लगा झटका, मेडल...

Date:

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले दिन शूटिंग के टीम इवेंट में भारत को बड़ा झटका लगा. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफाइंग राउंड में भारतीय शूटर्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस इवेंट में हिस्सा ले रही दोनों भारतीय टीमें मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। भारत की अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी 6वें स्थान पर रही है, जबकि इलावेनिल और संदीप की जोड़ी ने 12वां स्थान हासिल किया है।

भारतीय जोड़ी अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल मैच में जगह बनाने से चूक गईं। इन दोनों की जोड़ी ने 628.7 अंक हासिल कर 6वां स्थान हासिल किया। वहीं, संदीप सिंह और इलावेनिल वलारिवन की जोड़ी ने 626.3 अंक हासिल कर 12वां स्थान हासिल किया।

अब भारत को शूटिंग के व्यक्तिगत इवेंट से मेडल की उम्मीद है। इसमें चार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा अपनी चुनौती पेश करेंगे। ये सभी 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वहीँ रोइंग में भारत ने अच्छी शुरुआत की है। रोवर बलराज पंवार ने पुरुषों की सिंगल स्कल्स हीट्स में चौथा स्थान हासिल कर भारत के अभियान की शुरुआत की। बलराज पंवार ने हीट-1 में 7:07:11 में अपनी रेस पूरी की और चौथा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर रहकर बलराज सीधे क्वालीफिकेशन से चूक गए, लेकिन अभी सारी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। बलराज पंवार अब कल रेपेचेज राउंड में अपनी चुनौती पेश करते नजर आएंगे। बलराज पंवार भारत के एकमात्र रोवर हैं जो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related