लोकसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बचे हुए है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए सरकारी ख़ज़ाने का पिटारा खोले हुए हैं. देश के तमाम राज्यों में उनके दौरे चल रहे हैं जिनमें हज़ारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है, इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहणियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी जी ने एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट पर दी है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि सरकार का यह फैसला देश की महिलाओं को सशक्त करेगा साथ ही देश का पर्यावरण भी स्वस्थ रहेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में घरेलू LPG सिलिंडर पर सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया था। ये सब्सिडी 31 मार्च को समाप्त होगी। इससे एक दिन पहले ही मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी योजना को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है।
लाभार्थियों को छूट के तहत एक साल में 12 सिलिंडरों पर LPG सब्सिडी मिलती आ रही थी जो अगले साल भी जारी रहेगी। इसके तहत सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये का भार आएगा। गौरतलब है कि अगले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम बजट में LPG सब्सिडी के लिए सरकार ने 11,925 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।